Noida News in Hindi: परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले ढाई हजार से अधिक शिक्षकों को कई वर्षों के इंतजार के बाद जिले में सामान्य तबादले कराने का मौका मिलेगा। हालांकि, शिक्षक-छात्र अनुपात के अनुसार, यह तबादले अधिक शिक्षक वाले स्कूलों से कम शिक्षक वाले स्कूलों में ही होंगे। शासन से आदेश मिलने के बाद जिले में इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।

आदेश के अनुसार, जिले में स्वेच्छा से तबादला और समायोजन अधिक शिक्षक वाले विद्यालय से जरूरत वाले विद्यालय में ही किया जाएगा। शिक्षक और शिक्षिका की आवश्यकता वाले किसी भी विद्यालय से तबादला और समायोजन नहीं किया जाएगा। शिक्षकों से लिए गए विकल्प के आधार पर यह तबादले किए जाएंगे।

इससे पहले ज्यादा शिक्षक वाले और कम शिक्षक वाले स्कूलों की सूची जारी की जाएगी।

New Noida: यूपी में बसने जा रहा नया शहर, जल्द शुरु होगा 80 गांवों का सर्वे, तैयारियां तेज, अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर!

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि इसके आधार पर शिक्षक अधिकतम दस विद्यालयों का विकल्प देंगे। उन्हें कम से कम एक विद्यालय का विकल्प अनिवार्य रूप से देना होगा, अन्यथा उनका आवेदन निरस्त माना जाएगा। तबादले उस सीमा तक होंगे, जहां तक छात्र-शिक्षक अनुपात प्रभावित न हो। तबादलों के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय कमेटी गठित होगी।

उन्होंने बताया कि 20 से 23 जून तक यू-डायस पोर्टल पर उपलब्ध छात्र संख्या के आधार पर कम और अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची आनलाइन की जाएगी। 24 से 26 जून तक शिक्षक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 27 जून तक आनलाइन आवेदन की छाया प्रति बीएसए कार्यालय में जमा की जाएगी। 28 जून को बीएसए द्वारा सत्यापन के बाद 30 जून को तबादला सूची जारी की जाएगी।

विभाग के नियमों के अनुसार, परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले 60 बच्चों पर दो शिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य है। इसके बाद 61 से 90 बच्चों के लिए तीन शिक्षक, 91 से 120 बच्चों तक चार शिक्षक, 121 से 150 बच्चों तक पांच शिक्षक और 151 से 200 बच्चों तक एक हेड मास्टर दिया जाएगा। इसके आगे प्रति 40 बच्चों पर एक शिक्षक को नियुक्त किया जाता है। जिले के परिषदीय विद्यालयों में 80 हजार से अधिक बच्चे हैं।

9वीं के छात्र ने दी नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस से बचने के लिए YouTube पर देखे थे वीडियो