12 Jyotirlinga: दुनियाभर में शिव भक्त बहुत बड़ी संख्या में हैं। शिव भक्तों का सपना होता है कि वो अपनी जिंदगी में 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन जरूर करें। ज्योतिर्लिंग (ज्योति + लिंग) का शाब्दिक अर्थ है “प्रकाश का प्रतीक लिंग”। मान्यताओं के अनुसार यह भगवान भोलेनाथ के पवित्र स्वरूपों का प्रतिरूप है जो अग्नि-स्तंभ (ज्योति) के रूप में स्वयं प्रकट हुए थे। हिंदू धर्म में 12 ज्योतिर्लिंगों का विशेष महत्व है। यह तीर्थ स्थल भारत में अलग-अलग जगहों पर स्थित हैं। आइए जानते हैं 12 ज्योतिर्लिंग कहां-कहां है? इसके साथ ही इनके नाम और उनके नजदीकी रेलवे स्टेशन के बारे में। ताकि आपको वहां पहुंचने में सहायता मिल सके।
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, गुजरात ( Somnath Jyotirlinga )
12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे पहले आपको बताते हैं सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के बारे में। यह ज्योतिर्लिंग सबसे पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। यह गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित है।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन: वेरावल रेलवे स्टेशन (7 किमी)
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश के श्रीशैल पर्वत पर बना है। इस स्थान को दक्षिण के कैलाश के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन
मार्कापुर रोड रेलवे स्टेशन (85 किमी)नांदयाल रेलवे स्टेशन (158 किमी)कर्नूल रेलवे स्टेशन (180 किमी)
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन में है। यह भगवान शिव का दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। इस मंदिर की भस्म आरती में शामिल होने के लिए दुनियाभर में भक्त पहुंचते हैं।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन
उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन (UJN) – मंदिर से सिर्फ 2-3 किमी दूर
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के इंदौर के पास स्थित है। इस स्थान पर नर्मदा नदी का प्रवाह ‘ॐ’ का आकार बनाता है।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन
ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन (OM) – 12 किमी दूरखंडवा रेलवे स्टेशन (KNW) – 66 किमी दूर
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड के हिमालय में स्थित है। यह समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर बना है।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन (RKSH) – 216 किमी दूरहरिद्वार रेलवे स्टेशन (HW) – 240 किमी दूर
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग सह्याद्रि पर्वत पर स्थित है। इसे मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन
पुणे रेलवे स्टेशन (PUNE) – 110 किमी दूरमुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) – 210 किमी दूर
विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तर प्रदेश के काशी में बना है। यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसी मान्यता है कि यह भगवान शिव का सबसे प्रिय स्थान है।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन
वाराणसी जंक्शन (BSB) – 4 किमी दूरमुगलसराय जंक्शन (DDU) – 16 किमी दूर
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक जिले में गोदावरी नदी के पास बना है। प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व के लिए यह जगह काफी फेमस है।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन
नासिक रोड रेलवे स्टेशन (NK) – 28 किमी दूर
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग झारखंड के देवघर में स्थित है। इसे बाबा वैद्यनाथ धाम के नाम से भी जाना जाता है।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन
बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन (BDME) – 2 किमी दूरजसीडीह जंक्शन (JSME) – 8 किमी दूर (मुख्य रेलवे स्टेशन)
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात के द्वारका के पास स्थित है। नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का अर्थ है ‘नागों का ईश्वर’।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन
द्वारका रेलवे स्टेशन (DWK) – 18 किमी दूरओखा रेलवे स्टेशन (OKHA) – 30 किमी दूर
रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित है। रामेश्वरम का समुद्र तट बेहद सुंदर है।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन
रामेश्वरम रेलवे स्टेशन (RMM) – 1.3 किमी दूर
घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास स्थित है। यह काफी प्रसिद्ध है।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन
मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर, हैदराबाद और दिल्ली से औरंगाबाद के लिए सीधी ट्रेनें उपलब्ध हैं।औरंगाबाद रेलवे स्टेशन से घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग तक टैक्सी और बसें आसानी से मिल जाती हैं।
