बिहार में लंबे समय से डोमिसाइल नीति को लेकर चल रहे राजनीतिक उठा पटक के बीच नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी है कि बिहार में होने वाली भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू होगी। इसको लेकर विपक्ष ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में वो सरकारी में आती है तो राज्य में 100 % डोमिसाइल नियम लागू होगा। इसी बीच नीतीश सरकार के इस ऐलान ने विपक्ष के मुद्दे को ही शांत कर दिया है।
नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी कि बिहार में होने वाली आगामी भर्ती में डोमिसाइल नियम लागू होगा। उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुई दी। उन्होंने लिखा, “बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी। स्कूलों में 15,000 पदों पर होगी भर्ती। नियुक्ति में लागू होगी डोमिसाइल नीति।”
डोमिसाइल रूल के तहत कोई भी राज्य सरकार उस प्रदेश के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों या शिक्षण संस्थानों में सीटों के एक हिस्से को आरक्षित रखती है। इसका मकसद ये होता है कि उस राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सके।
Bihar Election: बिहार में चुनाव से पहले डोमिसाइल रिजर्वेशन
बीते कुछ दिनों पहले ही राजधानी पटना में अभ्यर्थियों के एक वर्ग ने बिहार सरकार से डोमिसाइल रूल लागू करने की मांग की थी। अभ्यर्थियों का कहना था कि बीते कुछ सालों में हुई भर्तियों में अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थी नौकरी में आ जा रहे हैं। जिससे स्थानियों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों की मांग को देखते हुए प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर वो सत्ता में आती है तो प्रदेश में 100 % डोमिसाइल नियम लागू होगा।
बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी। स्कूलों में 15,000 पदों पर होगी भर्ती नियुक्ति में लागू होगी डोमिसाइल नीति • पुस्तकालयाध्यक्ष – 6500 • विद्यालय लिपिक – 6421 • परिचारी – 2000एनडीए सरकार में भरपूर रोजगार! pic.twitter.com/tD78ys0IND