बिहार पुलिस में कांस्टेबल की कुल 19,838 रिक्तियों को भरने के लिए 16 जुलाई से आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के तहत आवेदन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने 19 जून को सिटी स्लिप जारी की थी।