Israel Iran War: अमेरिका ने ईरान पर हमला कर दिया है। इस बात की आशंका ईरान इजरायल की जंग शुरू होने के बाद से ही लगाई जा रही थी कि अमेरिका कभी भी ईरान पर हमला कर सकता है। खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर अमेरिका ने हमला किया है।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, “हमने ईरान में तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें फोर्डो, नतांज़ और इस्फहान शामिल हैं। सभी विमान अब ईरान के एयरस्पेस से बाहर हैं। फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया।”

US President Donald Trump posts, “We have completed our very successful attack on the three Nuclear sites in Iran, including Fordow, Natanz, and Esfahan. All planes are now outside of Iran air space. A full payload of BOMBS was dropped on the primary site, Fordow. All planes are… pic.twitter.com/pNKQMt95U6

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने हमलों को अंजाम देने के लिए दो B2 बमबारी करने वाले विमानों का इस्तेमाल किया। अमेरिका के द्वारा इस तरह के बमों का इस्तेमाल करने का यह पहला मामला है। 

अमेरिका के हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “ईरान को अब शांति स्थापित करनी चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो भविष्य में हमले कहीं अधिक बड़े होंगे…वे हमारे लोगों को मार रहे हैं, उनके जनरल कासिम सुलेमानी ने बहुत से लोगों को मार डाला। मैंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। यह जारी नहीं रहेगा।”

#WATCH | Amid Iran-Israel conflict, the US strikes Iran’s three nuclear facilities | President Trump says, “Iran, bully of the Middle East, must now make peace. If they do not, future attacks would be far greater and easier. For 40 years, Iran has been saying death to Israel,… pic.twitter.com/4udbZqXbW0

अमेरिका के हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी किया। नेतन्याहू ने कहा है कि अमेरिका ने वह किया है जो धरती पर कोई दूसरा देश नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, “बधाई राष्ट्रपति ट्रंप। ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने का आपका साहसिक फैसला इतिहास बदल देगा।”

#WATCH | “…America has been truly unsurpassed. It has done what no other country on earth could do. History will record that President Trump acted to deny the world’s most dangerous regime, the world’s most dangerous weapons…” says Israeli PM Benjamin Netanyahu as amid… pic.twitter.com/1w9Gfd9r78

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने पहले ही कहा था कि अमेरिका इस जंग में दखल ना दे। उन्होंने चेताया था कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। यही बात ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी कही थी।

दूसरी ओर, ईरान में भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी उनकी सरकारों के अनुरोध पर ईरान से निकालने में सहायता करेगा। भारत अपने नागरिकों को लगातार ईरान से निकाल रहा है।

यह भी पढ़ें-  कौन हैं अमेरिका और इजरायल को चुनौती देने वाले अयातुल्लाह अली खामेनेई?