Iran-Israel War: ईरान-इजरायल के बीच जारी जंग में अब अमेरिका खुलकर उतर आया है। आज अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर B2 Bombers से बम बरसाए। वहीं इसके बाद दुनिया को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब शांति का समय है। उन्होंने ईरान को लेकर कहा कि उसे भी शांति के रास्ते पर जाना चाहिए, क्योंकि अगर ईरान अब कुछ करता है, तो अमेरिका की तरफ से फ्यूचर में हमले ज्यादा बड़े होंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हमारा मकसद ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को नष्ट करना और दुनिया में आतंक के सबसे बड़े प्रायोजक देश द्वारा उत्पन्न परमाणु खतरे को रोकना था। आज रात, मैं दुनिया को बता सकता हूं कि ये हमले एक शानदार सैन्य सफलता थी। ईरान की प्रमुख परमाणु संवर्धन सुविधाएं पूरी तरह से नष्ट कर दी गई हैं।

आज की बड़ी खबरें | Iran-Israel War LIVE

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि 40 सालों से, ईरान इज़रायल को मौत, अमेरिका को मौत कहता आ रहा है। वे हमारे लोगों को मार रहे हैं, उनके हाथ उड़ा रहे हैं, सड़क किनारे बमों से उनके पैर उड़ा रहे हैं। उनके जनरल कासिम सुलेमानी ने बहुत से लोगों को मार डाला। मैंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। यह जारी नहीं रहेगा।

#WATCH | US strikes Iran’s three nuclear facilities President Donald Trump says, “This cannot continue. There will be either peace or there will be tragedy for Iran, far greater than we have witnessed over the last eight days. Remember, there are many targets left. Tonight’s… pic.twitter.com/koWkXYjXBA

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को बधाई देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “हमने एक टीम के रूप में काम किया जैसा शायद पहले किसी टीम ने नहीं किया, और हम इस भयानक खतरे को मिटाने में बहुत आगे बढ़ गए हैं। मैं इज़राइली सेना को उनके द्वारा किए गए शानदार काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”

अमेरिका ने ईरान पर किया हमला, तीन परमाणु ठिकानों पर गिराए बम; ट्रंप बोले- युद्ध समाप्त करे IRAN

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं उन महान अमेरिकी देशभक्तों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने आज रात उन शानदार मशीनों को उड़ाया और संयुक्त राज्य अमेरिका की पूरी सेना को एक ऐसे ऑपरेशन पर बधाई देना चाहता हूं जैसा दुनिया ने कई दशकों में नहीं देखा है।”

ईरान-इजरायल टकराव में कूदा अमेरिका, जानें कहां-कहां बरसाए बम

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अब या तो शांति होगी या फिर ईरान के लिए त्रासदी आएगी। पिछले आठ दिनों में हमने त्रासदी देखी है उससे कहीं अधिक बर्बादी होगी। ट्रंप ने कहा कि ये याद रखा जाए कि ईरान में अभी कई टारगेट्स बचे हुए हैं। आज रात का हमला अब तक का सबसे कठिन था, और शायद सबसे घातक भी।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर शांति जल्दी नहीं आती है, तो हम सटीकता और तेजी के साथ अन्य टारगेट्स पर भी हमला बोलेंगे। उन टारगेट्स को कुछ ही मिनटों में बर्बाद किया जा सकता है।

क्या हैं B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स? जिससे अमेरिका ने ईरान की न्यूक्लियर साइट्स को बनाया निशाना

भारत फिर निभाएगा पड़ोसी धर्म, ईरान में फंसे नेपाली और श्रीलंकाई नागरिकों को लाएगा वापस