21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। दुनियाभर में 180 देश शनिवार को योग दिवस को सेलिब्रेट करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापत्तनम में 5 लाख लोगों के साथ योगा करेंगे। इस खास मौके पर शिक्षा मंत्रालय ने भी देशभर में 4 बड़े योग सेशन आयोजित करने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्रालय के ये 4 सेशन चार प्रतिष्ठित विरासत स्थलों पर आयोजित होंगे जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

शुक्रवार को Ministry of Education (MoE) की ओर से एक ट्वीट कर ये जानकारी दी गई कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एकजुटता के साथ शिक्षा मंत्रालय (एमओई) पूरे देश में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की भावना को फैलाने में सबसे आगे है। शिक्षा मंत्रालय के नेतृत्व में स्कूलों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों से लेकर सांस्कृतिक विरासत स्थलों तक बड़े उत्साह के साथ योग सत्र आयोजित करने वाले सबसे बड़े संस्थान के रूप में उभरेंगे।

बता दें कि शिक्षा मंत्रालय (एमओई) के 4 योग सेशन देश की चार प्रतिष्ठित विरासत स्थलों पर होगा। ये हैं वह चार स्थल

महाबोधि मंदिर, बोधगया (बिहार)मैसूर पैलेस, मैसूरु (कर्नाटक)सोमनाथपुरा मंदिर, मैसूर (कर्नाटक)मां समलेश्वरी मंदिर के पास नदी तट, ओडिशा

??‍♀️ MoE Leads the Way: Honouring the Transformative Power of Yoga ??‍♀️As the world unites to mark the 11th International Day of Yoga, the Ministry of Education (MoE) is at the forefront of spreading the spirit of “Yoga for One Earth, One Health” across the country.From… pic.twitter.com/wNRCQI0hIx

शिक्षा मंत्रालय के इन योग सेशन में स्टूडेंट, प्रिंसिपल और स्थानीय लोग सामूहिक रूप से योग करेंगे जो समग्र स्वास्थ्य और वैश्विक सद्भाव के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का एक सशक्त प्रदर्शन होगा।

बता दें कि योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी विशाखापत्तनम में आर के बीच से भोगापुरम तक 26 किलोमीटर के क्षेत्र में करीब 5 लाख लोगों के साथ योग करेंगे। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे से आठ बजे तक निर्धारित इस कार्यक्रम को इस तरह से आयोजित किया जाएगा कि ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ सहित कई रिकॉर्ड स्थापित हों।