India vs England 1st test match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ है। खेल के आखिरी दिन यानी लीड्स में 5वें दिन जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 90 ओवर में 350 रन बनाने हैं तो वहीं भारत को जीत के लिए 10 विकेट हासिल करने हैं। इस मैच में फिलहाल तो पलड़ा भारत का भारी दिख रहा है क्योंकि खेल के 5वें दिन इंग्लैंड के लिए 350 रन बनाना आसान तो नहीं होगा।

इंग्लैंड को भारत ने जीत के लिए इस मैच में 371 रन का टारगेट दिया था और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे। 5वें दिन भारत को जीत के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी जबकि इंग्लैंड भी कोशिश करेगा कि वो 350 रन बना ले, लेकिन उनका बैजबॉल स्टाइल ही इस टीम के लिए काल बन सकता है और भारत को जीत मिल सकती है।

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने अपने खेलने का तरीका बिल्कुल ही बदल दिया है और ये टीम तेज गति से रन बनाने की कोशिश करती है। लीड्स टेस्ट मैच में भी हमने देखा कि इंग्लैंड ने अपने खेलने के तरीके में ज्यादा बदलाव नहीं किया था और उसी अंदाज में खेल रही थी। अब उसे 5वें दिन जीत के लिए 350 रन बनाने हैं और 90 ओवर इस टीम के पास है। यानी इंग्लैंड को प्रतिओवर लगभग 4 रन बनाने ही हैं।

लीड्स में अब इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वो अपने अंदाज में यानी बैजबॉल स्टाइल में ही खेले और तेज गति से रन बनाने की कोशिश करे। इंग्लैंड की यही कोशिश उनके लिए घातक होगी क्योंकि तेज गति से रन बनाने के चक्कर में उनके बल्लेबाज अपना विकेट गंवाएंगे। वैसे लीड्स की पिच की बात करें तो ये पिच काफी टूट चुकी है और उस पर काफी पैच भी हैं। यानी पांचवें दिन स्पिनर को भी फायदा मिलने की संभावना है। ऐसे में जडेजा कुछ कमाल कर सकते हैं।

खेल के पांचवें दिन भारत के सबसे बड़े की प्लेयर जसप्रीत बुमराह होंगे जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरे छोर से अन्य गेंदबाजों को बुमराह का साथ देना होगा और स्तरीय गेंदबाजी करनी होगी। खेल के आखिरी दिन आपके पास सीमित मौके होंगे और गलती के सुधार की गुंजाइश के लिए वक्त नहीं होगा। पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने 6 से ज्यादा की रन रेट से रन लुटाए तो वहीं सिराज ने भी 2 विकेट लिए, लेकिन दोनों ने 100 रन से ज्यादा दिए। अब इन दोनों को कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करते हुए विकेट निकालने की कोशिश करनी होगी साथ ही रन भी बचाना होगा।