Share Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के बाद पश्चिम एशिया में तनाव कम होने के कारण भारतीय शेयर बाजार में आज (24 जून 2025) को तेजी के साथ शुरुआत हुई। प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (NIFTY) दोनों ही आज हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 637 अंक चढ़कर 82,534.61 अंक पर; निफ्टी तेजी के साथ 25,179.85 अंक पर पहुंचा।
बैंक निफ्टी 435 अंक या 0.78% बढ़कर 56,495 पर खुला। निफ्टी मिडकैप 100 615 अंक या 1.05% बढ़कर 58,820 पर खुला।
निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं। आपके Aadhaar पर तो नहीं चल रहा फर्जी लोन?
एनटीपीसी, ओएनजीसी और बीईएल जैसे शेयर सुबह के कारोबार में केवल पिछड़े रहे। सिर्फ साढ़े 5 घंटे में तय करें दिल्ली से अमृतसर का सफर
ट्रम्प ने घोषणा की कि इजराइल और ईरान एक अस्थायी युद्धविराम समझौते पर पहुंच गए हैं, जो सोमवार को वाशिंगटन समय के अनुसार आधी रात के आसपास शुरू होने की उम्मीद है। ट्रम्प ने ईरान के परमाणु स्थलों पर हवाई हमलों को अधिकृत करने के कुछ ही दिनों बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म दूथ सोशल पर यह घोषणा की।
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार, 23 जून को पूरे दिन दबाव में रहा और अंत में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 511.38 अंक की गिरावट के साथ 81,896.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140.50 अंक की गिरावट के साथ 24,971.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान टॉप गेनर शेयरों में ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रिक, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, अदानी एंटरप्राइज शामिल रहें। वही, टॉप लूजर शेयर्स में इन्फोसिस, लार्सन, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम शामिल रहें।
