Vivo T4 Lite 5G Launched: वीवो ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo T4 Lite 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसे 9,999 रुपये के शुरुआती दाम पर उपलब्ध कराया गया है। इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 6000mAh बड़ी बैटरी और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो टी4 लाइट 5जी स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग मिलती है। आपको बताते हैं नए वीवो स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में…
वीवो टी4 लाइट 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 10,999 रुपयेऔर 12,999 रुपये है। फोन को देश में फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए 2 जुलाई से उपलब्ध होगा। फोन को प्रिज्म ब्लू और टाइटेनयम गोल्ड कलर में लिया जा सकता है।
Vivo X200 FE से उठा पर्दा, इस धमाकेदार फोन में है 50MP कैमरा और 6500mAh बड़ी बैटरी
वीवो टी4 लाइट 5जी में 6.74 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। डिवाइस में TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 8GB तक रैम मिलती है। फोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
6000mAh बैटरी, 50MP प्राइमरी रियर कैमरे वाले Oppo K13x 5G की भारत में एंट्री, जानें कीमत
Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में IP64-रेटेड डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट बिल्ड है। फोन में MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड शॉक-रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन और SGS 5-Star Anti-Fall Protection मौजूद हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo T4 Lite 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिए गए है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन AI फीचर्स जैसे AI Photo Enhance और AI Erase के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 167.30×76.95×8.19mm और वजन 202 ग्राम है।