4 जुलाई 2025 के मुख्य हिंदी समाचार लाइव (Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar) LIVE: मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। हिंदू पक्ष के लोग मांग कर रहे हैं कि कोर्ट शाही ईदगाह को विवादित ढांचा घोषित करे। कोर्ट ने हिंदू पक्षकार के वकील महेंद्र प्रताप सिंह की मांग पर सुनी थी और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। महेंद्र प्रताप ने कोर्ट में कहा था कि ईदगाह में अभी तक मस्जिद होने का कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं हो पाया है। न ही खतरा खतौनी में ही मस्जिद का नाम है। इतना ही नहीं नगर निगम में उसका कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। न कोई टैक्स दिया जा रहा है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है।

थुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।