90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘कुली’ तो हर किसी को याद होगी। कोई भूल भी कैसे सकता है कि ये इंडियन सिनेमा की कल्ट फिल्म जो साबित हुई थी। अमिताभ और पुनीत इस्सर तो कभी भी इस फिल्म को भुला भी नहीं सकते हैं। इस मूवी के बाद बिग बी की लाइफ ही बदल गई। इसमें एक्शन सीक्वेंस करते समय अमिताभ को चोट लग गई थी, जिसके बाद पुनीत इस्सर पर पैसा लेकर हमला करने का आरोप लगा था। इसकी वजह से उनके हाथ से 7-8 फिल्म चली गई थी। इस पुराने किस्से को ‘महाभारत’ के ‘दुर्योधन’ ने याद किया और बताया कि इस घटना के बाद उन्हें क्या कुछ सहना पड़ा।
दरअसल, पुनीत इस्सर ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन से बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘कुली’ के सेट पर अमिताभ बच्चन को लगी चोट पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे बिग बी इस एक्शन सीक्वेंस के दौरान घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस सीन के लिए दोनों ने साथ में काफी रिहर्सल की थी लेकिन सीन के दौरान गड़बड़ हो गई थी। पुनीत बताते हैं कि इस सीक्वेंस में उन्हें अमिताभ बच्चन को मारना था। एक्टर को कुछ पंच मारने थे। इसमें एक कैमरा एंगल था, जिसमें उन्हें बिग बी को पकड़कर बोर्ड पर फेंकना था फिर टेबल पर गिराना था।
पुनीत बताते हैं कि रिहर्सल के समय वो अमिताभ को टच नहीं कर रहे थे। फिर बिग ही ने उनसे कहा था कि ये थोड़ा दिखावटी लग रहा है। उन्होंने उन्हें छूने की परमिशन दे दी थी और कहा था कि वो पीछे हट जाएंगे। फिर जब सीन के दौरान पुनीत ने उन्हें धक्का दिया और रिफ्लैक्स एक्शन हुआ और वो आगे आ गए फिर टाइमिंग गड़बड़ा गई। इस दौरान एक्टर ने बिग बी को मार दिया और वो दुर्घटना का शिकार हो गए। पुनीत बताते हैं कि इस घटना के बाद उनको बहुत कुछ सहना पड़ा। लोग उनका हत्यारा कहने लगे। कुछ तो ये कहने लगे थे कि अमिताभ के विरोधी एक्टर्स अमिताभ बच्चन से बदला लेना चाहते थे इसलिए पुनीत को पैसे देकर हमला करवाया। इसकी वजह से उनके हाथ से 7-8 फिल्में भी छिन गई। लोग कहने लगे थे कि वो जैसा फिजिक और एक्शन करते हैं, इसकी वजह से उनको लेना ही नहीं चाहिए।
पुनीत इस्सर यहीं नहीं रुकते हैं। वो आगे बताते हैं कि अमिताभ बच्चन ने उनको हॉस्पिटल बुलवाया। पुनीत की आंखों में आंसू थे। उन्होंने बताया कि बच्चन ने बुलाकर उनको कहा कि उनकी गलती नहीं है। एक्शन करते समय ऐसा हो जाता है। इस पर अमिताभ बच्चन ने पुनीत को एक किस्सा भी सुनाया और बताया कि उनकी वजह से विनोद खन्ना का होंठ फट गया था। ‘कुली’ फेम एक्टर बताते हैं कि उस समय उस हालत में भी अमिताभ बच्चन एक्टर के गले में हाथ डालकर ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से बाहर आए थे ताकि किसी को ये ना लगे कि उनके मन में पुनीत के लिए नफरत का भाव है। जया बच्चन ने भी उन्हें सपोर्ट किया। क्योंकि वो भी जानती थीं कि फिल्मों में ऐसा हो जाता है।
इसके साथ ही अंत में पुनीत इस्सर डॉक्टरों की लापरवाही के बारे में भी बात करते हैं और कहते हैं कि डॉक्टरों की अनदेखी थी क्योंकि वो डायग्नोस नहीं कर पाए कि उनकी आंत फट गई है। एक्टर का मानना है कि अगर सिर्फ सामान्य इंटेस्टाइन फटी होती तो वो इसे ठीक लेते लेकिन, ये बद से बदतर होती चली गई।
पिज्जा नहीं रोटीज्जा खाती हैं नीना गुप्ता, जानिए क्या है रेसिपी, एक्ट्रेस ने दिए हेल्दी रहने की टिप्स