अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ को हाल ही में रिलीज किया गया। इस सीरीज में राजनीतिक उथल-पुथल के साथ ही सचिव जी और रिंकी का रोमांस काफी लाइमलाइट में रहा। फुलेरा में सत्ता परिवर्तन भी हुआ। ‘पंचायत 4’ सत्ता परिवर्तन के साथ ही इसका क्लाइमैक्स ऐसा रहा, जो कई सवाल छोड़ गया और इसके अगले सीजन यानी कि ‘पंचायत 5’ के लिए एक्साइटमेंट को बढ़ा गया। लेकिन, अभी ‘भूषण कुमार’ के चुनाव जीतने के बाद अलग ही माहौल बना हुआ है। सभी खुशी से झूम रहे हैं। इसी बीच एक्टर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो कि उनके डांस वीडियो हैं। इसी में से एक ऐश्वर्या राय के गाने पर वो थिरकते हुए नजर आए हैं।
इस वीडियो के बारे में बताएं इससे पहले आपको बता दें कि ‘पंचायत’ में भूषण कुमार का रोल दुर्गेश कुमार ने निभाया है। फुलेरा गांव में पंचायती जीतने के बाद उनके डांस वीडियो काफी चर्चा में हैं। इसी बीच अब वो ऐश्वर्या राय के गाने ‘कजरा रे’ पर थिरकते गुए नजर आए हैं। इस वायरल वीडियो में उनके साथ ‘पंचायत’ के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि भूषण कुमार के साथ चंदन रॉय उर्फ बिकास भी हैं। वो भूषण भैया के साथ जमकर ठुमके लगाते दिखते हैं। उनका ये वीडियो बिहाइंड द सीन है।
A post shared by ??????? ????? ✨ (@classic_chandan35)
वायरल वीडियो में भूषण भैया और बिकास का डांस देखते ही बनता है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। बिकास को भूषण कुमार के साथ स्टेप से स्टेप मिलाते हुए देखकर कइयों ने तो ये कह लिख दिया कि उन्होंने टीम बदल लिया है? वहीं, एक ने तो पूछा की सचिव जी कहां हैं। इसके साथ ही अन्य ने तो ये कहा कि भूषण भैया प्रधान वाले पैसों से मस्ती कर रहे हैं।
‘पंचायत 4’ का क्लाइमैक्स इतना दमदार रहा कि लोग इसके अगले सीजन के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को ‘पंचायत 5’ की रिलीज का इंतजार है। इस वेब सीरीज का पिछला सीजन कुछ ऐसे सवाल छोड़ जाता है, जिसका अगले सीजन में मिल सकता है। अब अगर आप उन सवालों के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।