अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का सीजन 4 हाल ही में रिलीज किया गया। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मिला-जुला रिएक्शन मिला। इसके हर किरदार को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया। इस बार का सीजन राजनीतिक उथल-पुथल के साथ रिंकी और सचिव जी के रोमांस में उलझा रहा। शो के हर किरदार ने शुरू से ही दर्शकों का ध्यान खींचा है। फिर चाहे वो बिकास, सचिव जी, प्रधान जी, बिनोद या फिर भूषण भैया ही क्यों ना हों। इसी में से एक किरदार और रहा, जो सीजन 3 से काफी चर्चा में रहा। वो कोई और नहीं बल्कि बिकास की चालाक पत्नी और पल्लू सिर पर डाले रहने वाली खुशबू भाभी हैं। वो पूरी सीरीज में गांव की महिला की तरह एकदम कमाल की लगीं। उनकी सादगी और डायलॉग डिलीवरी का अंदाज काफी पसंद किया गया। लेकिन, असल जिंदगी में वो रील से काफी अलग हैं। उनकी ग्लैमरस अदाएं तो कमाल की है। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं कि कैसे उन्होंने ‘पंचायत’ तक का सफर तय किया।
‘पंचायत’ में खुशबू भाभी का रोल इसकी सीजन 3 से चर्चा में काफी आया। आपने अगर सीरीज देखी है तो इसमें देखा होगा कि कैसे वो बिकास को हर मोड़ पर चालाकी सिखाती रहती हैं फिर चाहे वो पैसे खर्च करने की बात हो या फिर प्रहलाद चा से चेक लेना हो। वहीं, ‘पंचायत 4’ में वो जमीन रजिस्टर कराने के लिए बिकास के पीछे पड़ी रहती हैं। ये सारी चालाकियां उनके अंदर दिखाई गई। लेकिन, रियल लाइफ में वो थोड़ी अलग हैं। वो खुद बताती हैं कि उनके दो मूड हैं। एक तो बहुत शांत हैं दूसरा थोड़ी चंचल भी हैं। उनके बारे में आपको बताएं उससे पहले आपको बता दें कि ‘खुशबू भाभी’ का रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि तृप्ति साहू हैं, जो पहले बिकास यानी कि चंदन रॉय के साथ ‘गुलमोहर’ में स्क्रीन शेयर कर चुकी थीं। वो यूपी से ताल्लुक रखती हैं।
एक्ट्रेस तृप्ति साहू ने एनबीटी से एक बार बात की थी और इस दौरान उन्होंने यूपी से ‘पंचायत’ तक की जर्नी के बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो खुद ‘पंचायत’ की बड़ी फैन रही हैं। तृप्ति कहती हैं, ‘मैंने इससे पहले चंदन रॉय (बिकास) के साथ गुलमोहर में एक सीन किया था। वो काफी पसंद किया गया था। इस सीन को लेकर मेरा आत्मविश्वास ऐसा था अगर किसी ने मुझे ऑडिशन देने का मौका दिया तो मैं उसे आसानी से क्रैक कर लूंगी। क्योंकि मैं भी खुशबू के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड थी कि कैसी होगी वो। मुझे किसी ने ऑडिशन किया था। मैंने अपनी मां को इसके बारे में बताया था। दो सीजन तक किसी ने भी मुझे ऑडिशन के लिए नहीं बुलाया था तो लगा नहीं था कि मुझे इसके लिए बुलाया जाएगा। पर जब आया तो मेरा तय था कि मुझे करना है।’
‘पंचायत’ की खुशबू भाभी के रोल के लिए खास तैयारियों को लेकर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैं जब इसके लिए ऑडिशन देने के लिए गई थी तो मैंने सीरीज के सभी कैरेक्टर्स को ध्यान रखा था। मैं पंचायत को फॉलो कर रही थी तो खुशबू भाभी के बारे में सीरीज में सुनकर मैंने इमेजिन कर लिया था कि वो कैसी होगी। इस तरह से मैंने उस कैरेक्टर को ध्यान में रखते हुए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट भी हो गई। मैं इस रोल को करने से पहले गांव गई थी। वहां महिलाओं को ओब्जर्व किया था कि वो कैसे उठते हैं और बैठते हैं। क्या करते हैं। उनकी बोलचाल भाषा कैसी है और वो सब मैंने ऑब्जर्व किया। मैं यूपी से ही हूं तो गांव जाती रहती हूं वहां पर बुआ चाची को देखती थी कि वो कैसे रहती हैं। बाकी पंचायत का कैरेक्टर तो मेरे माइंड में पहले से ही था। इस तरह से मैंने काम किया।’
पटना से पंचायत तक का सफर: IIMC में पढ़ने वाला बिहार का लड़का कैसे बना एक्टर? पैसे देने को राजी नहीं थे घरवाले