Kodak TV India ने भारत में JioTele OS वाला अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। कोडक 43 इंच 4K QLED मॉडल (KQ43JTV0010) को खासतौर पर भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। जैसा कि नाम से जाहिर है, इस टीवी में 43 इंच 4K QLED स्क्रीन, 2GB रैम व 40W Dolby स्पीकर्स के साथ बेज़ल-लेस डिजाइन दी गई है। जानें बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च हुए इस कोडक स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से…

JioTele OS के साथ आने वाले इस टीवी में कई सारे फीचर्स मिलते हैं। टीवी में 200 से ज्यादा ऐप्स के साथ JioStore है। इसके अललावा, 300 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल, 300 से ज्यादा JioGames, AI-पावर्ड कॉन्टेन्ट रिकमंडेशन और क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी के लिए रियल-टाइम अपडेट के साथ एक अलग स्पोर्ट्स हब दिया गया है । वॉइस सपोर्ट वाले रिमोट में Netflix, JioCinema, YouTube के लिए अलग बटन दिए गए हैं।

MediaTek Helio G200 वाले दुनिया के पहले Tecno Spark 40 Pro+ से उठा पर्दा, इसमें है 50MP कैमरा, जानें दाम

Kodak 43″ Jio Tele Series QLED TV (Model: KQ43JTV0010) को स्लिम और बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस टीवी में 43 इंच QLED, 4K (3840 x 2160 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले है जो HDR सपोर्ट करती है। इस टेलिविजन को Amlogic चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। JioTele OS के साथ इस टीवी में 400 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल मिलते हैं।

Oppo Pad SE टैबलेट से उठा पर्दा, इसमें है 11 इंच डिस्प्ले और 9340mAh बड़ी बैटरी, जानें कीमत

इस टीवी को 40W Dolby Digital Plus stereo box स्पीकर्स के साथ लॉन्च किया गया है। टीवी में 2GB रैम, 8GB स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3x HDMI, 2x USB, 1x RJ45, AV पोर्ट्स जैसे फीचर्स भी इस टीवी में है। यूजर्स को टीवी में Sports Mode, Google Assistant, Multilingual Voice Search जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

कोडक 43 इंच QLED 4K Smart TV की कीमत भारत में 18,990 रुपये है और यह ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह टीवी 1 साल की वारंटी के साथ आता है।