Mehndi Designs on WhatsApp Using Meta AI: व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे पॉप्युलर और इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। इंस्टेंट मैसेजिंग के तौर पर शुरू हुआ इस ऐप में धीरे-धीरे कई सारे नए फंक्शन आए और अब इसमें ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, पेमेंट, स्टेटस अपडेट, चैनल, वॉइस मैसेज जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में हर जगह अब AI का बोलबाला है। और Meta AI के इंटिग्रेशन के साथ व्हाट्सऐप अब और बेहतर कम्युनिकेशन ऐप बन गया है। मेटा एआई के साथ आप व्हाट्सऐप पर जो मर्जी सवाल का जवाब ढूंढ सकते हैं।

AI Photos क्रिएट कर सकते हैं। भारत में हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, 11 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो रही है और इस महीने में रक्षाबंधन, तीज समेत कई बड़े त्योहार आते हैं और देशभर में मेंहदी खूब लगाई जाती है। आज हम आपको बता रहे हैं WhatsApp पर Meta AI के जरिए कैसे आप सबसे यूनीक मेंहदी डिजाइन (Unique Mehndi Design) क्रिएट कर सकती हैं। हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसकी मेंहदी डिजाइन (Mehndi Design) हर बार अलग होनी चाहिए। अगर आप भी आने वाले किसी त्योहार या प्रोग्राम के लिए मेंहदी डिजाइन खोज रही हैं और चाहती हैं कि आपके हाथों में ऐसी मेंहदी लगे जो सबसे अलग हो तो आप टेक्नोलॉजी की मदद ले सकती हैं।

सबसे खास होगी आपकी मेंहदी, चैटजीपीटी से झटपट क्रिएट करें सिंपल, ईजी और ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन

आज हम आपको बताएंगे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल करके ईजी और सिंपल के साथ-साथ ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन (Easy and Simple Trendy Mehndi Design) बना सकती हैं। जानिए तरीका…

-सबसे पहले व्हाट्सऐप के ऐप या वेब ब्राउजर में जाएं।

-अब Meta AI को वह प्रॉम्प्ट दें जिस तरह की डिजाइन आप क्रिएट करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए आप लिख सकते हैं ‘Easy simple and elegant’ mehndig design, ‘festive and detailed’, ‘sawan mehndi Designs’ ‘floral patterns’ ‘geometric shapes’ ‘arabic mehndi design’ ‘Most Unique Mehndi Design’ ‘Unique Trendy Simple Front hand mehndi design’ आदि…

-Meta AI से मिलने वाली डिजाइन के लिए आप अपनी डिजाइन में ज्यादा स्पेसिफिक डिटेल्स एड कर सकते हैं। आप चाहें तो अरेबिक डिजाइन, जियोमेट्रिक शेप डिजाइन और फ्लोरल पैटर्न आदि के लिए प्रॉम्प्ट दे सकते हैं।