Elon Musk Starlink Internet Services Launched: अरबपति एलन मस्क के मालिकाना हक वाले सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर Starlink को सर्विसेज शुरू करने के लिए हाल ही में भारत में लाइसेंस मिला है। स्टारलिंक को यह लाइसेंस, ऐप्लिकेशन सबमिट करने के करीब 3 साल बाद मिला है। इस लाइसेंस को हासिल करने के बाद अब कंपनी के लिए देशभर में अपनी सर्विसेज लॉन्च करने का रास्ता साफ हो गया है।

अब समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, स्टारलिंक अगले दो महीनों के अंदर भारत में अपनी सर्विसेज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। स्टालिंक का इरादा लॉन्च ऑफर के तहत हर डिवाइस की खरीद पर एक महीने के लिए फ्री ट्रायल ऑफर करने का है। ताकि यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन लेने से पहले सर्विस को एक्सपीरियंस करने का मौका मिल सके।

एलन मस्क की मुश्किलें हुई खत्म! भारत में Starlink को मिला बड़ा लाइसेंस

इससे पहले इसी साल Starlink ने भारत की टॉप टेलिकॉम कंपनियों, मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल के साथ समझौते किए थे।

स्टारलिंक ने अब तक 6,000 से अधिक सैटेलाइट लॉन्च किए हैं और 2027 तक अपने नेटवर्क को 42,000 सैटेलाइट तक एक्सपेंड करने का लक्ष्य है। 50 से 250 Mbps तक हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर करने के लिए डिज़ाइन की गई, यह सर्विस सबसे अलग और कठिन पहुंच वाले दूरदराज के क्षेत्रों तक भी पहुंच सकती है। कनेक्शन के लिए एकमात्र शर्त आकाश का स्पष्ट, निर्बाध दिखना है।

Starlink आखिर है क्या? एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट से जुड़ी हर In-Depth डिटेल, चेक करें प्लान व प्राइस

स्टारलिंक, जो मौजूदा वक्त में 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है, यह SpaceX का इनोवेटिव सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य ग्लोबल कनेक्टिविटी को बदलना है। अंतरिक्ष से हाई-स्पीड, भरोसेमंद इंटरनेट ट्रांसमिट करके, यह दुनिया भर में वंचित और दूरदराज के इलाकों तक महत्वपूर्ण पहुंच प्रदान करता है।

स्टारलिंक का इरादा भारत में 50Mbps से 250Mbps के बीच इंटरनेट स्पीड डिलिवर करना है। इस सर्विस से करीब 600 से 700 Gbps की कुल बैंडविथ कैपेसिटी ऑफर करने की उम्मीद है। यानी इस सर्विस के जरिए देशभर में एक साथ हजारों कनेक्शन चल सकते हैं।

स्टारलिंक स्टैंडर्ड किट की कीमत लगभग 33,000 रुपये (लगभग $395) होने का अनुमान है, जिसमें डिश एंटीना, माउंटिंग स्टैंड, वाई-फाई राउटर, आवश्यक केबल और पावर एडाप्टर शामिल हैं। मंथली सब्सक्रिप्शन फीस 3,000 रुपये से 4,200 रुपये (लगभग $36 से $50) के बीच होने की उम्मीद है।