IRCTC Tatkal bookings rules: अगर आपने अभी तक IRCTC अकाउंट के साथ अपना आधार नंबर लिंक और वेरिफाई नहीं किया है तो आप आज यानी 1 जुलाई से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। भारतीय रेलवे ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि आधार वेरिफिकेशन ना होने पर ऑनलाइन बुकिंग के लिए अन्य पहचान पत्रों को स्वीकार किया जाएगा या नहीं। इसका मतलब है कि अगर आपका IRCTC अकाउंट, आधार से लिंक नहीं है तो आपको फिजिकल रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर तत्काल टिकट बुक करना होगा।
अवैध टिकट-बुकिंग सॉफ्टवेयर के गलत इस्तेमाल के चलते भारतीय रेलवे ने अब हर तरह की तत्काल बुकिंग के लिए OTP-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन को आज से अनिवार्य कर दिया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन के लिए यह वेरिफिकेशन 15 जुलाई से लागू होगी। बता दें कि यह वेरिफिकेशन प्रक्रिया Passenger Reservation System (PRS) काउंटर और ऑथराइज्ड रेलवे एजेंट के जरिए बुकिंग करने पर भी अप्लाई होगी।
रेल यात्री ध्यान दें! आज से महंगा हुआ ट्रेन का सफर, जानें AC से लेकर स्लीपर किस क्लास में कितना बढ़ा किराया
उम्मीद है कि इस कदम से बुकिंग प्रक्रिया इतनी धीमी हो जाएगी कि दलालों को तत्काल टिकट हासिल करने से रोका जा सकेगा, जो कि हाई रूट वाले रास्तों पर एक आम बात है। वर्तमान में, पूरे भारत में प्रतिदिन 2.25 लाख तत्काल टिकट बेचे जाते हैं, उनमें से कई ऐसे अनुचित साधनों का इस्तेमाल करके कुछ ही सेकंड में बिक जाते हैं। इन टिकटों को अक्सर बढ़ी हुई कीमतों पर दोबारा बेचा जाता है, जिसमें लाभ मार्जिन 200% तक बढ़ जाता है।
LPG Price Cut: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, आज से घट गई कीमतें, चेक करें दिल्ली से लेकर मुंबई तक नया रेट
तत्काल ई-बुकिंग के लिए पात्रता सुनिश्चित करने के लिए, यात्रियों को आईआरसीटीसी पोर्टल या ऐप पर अपनी आधार डिटेल्स को लिंक और वेरिफाई जरूर कर लें। जानंपूरा तरीका…
-सबसे पहले मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर अपने IRCTC अकाउंट में लॉगइन करें-इसके बाद ‘Profile’ सेक्शन में जाएं और ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें-अब अपना आधार नंबर और पूरा नाम एंटर करें। जो डिटेल्स आधार कार्ड में दी गई हैं, वही भरें-इसके बाद सहमति जताने के लिए बॉक्स में टिक करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें-फिर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें-सफल वेरिफिकेशन के बाद, आपको KYC अपडेट पूरा होने पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा
रेलवे ने आज से एक और नियम बदल दिया है। आज यानी 1 जुलाई से भारतीय रेलवे ट्रेन रवाना होने से 8 घंटे पहले चार्ट तैयार करेगी। बता दें कि अभी तक 4 घंटे पहले ही चार्ज बनता था। पूरी खबर पढ़ें यहां…