Comedy Movies on OTT: कहा जाता है कि खुश रहने से बड़ी दवा कुछ नहीं, अगर इंसान हंसता है तो वो स्ट्रेस फ्री रहता है। मगर आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के लिए भी स्ट्रेस फ्री रहना आसान नहीं है, ऐसे में बस एंटरटेनमेंट ही एक ऑप्शन बचता है जिससे कुछ देर के लिए मन को खुश किया जा सकता है। अब घर बैठे लोग ओटीटी पर फिल्में और सीरीज का आनंद ले रहे हैं और ओटीटी पर कई सदाबहार कॉमेडी फिल्में भी मौजूद हैं, इनके अलावा कुछ नई फिल्में भी हैं जिन्हें देखकर आप अपना दिन बना सकते हैं
हम आपको कुछ ऐसी ही पांच फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो OTT के अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध हैं। सबसे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं ‘बावर्ची’ और ‘चुपके-चुपके’ फिल्म के बारे में।
धर्मेंद्र की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘चुपके चुपके’ फिल्म भी अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है। ये फिल्म साल 1975 आई थी और इसमें धर्मेंद्र का डबल रोल दिखाया गया था। ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसके डायलॉग से लेकर सीन सब एक दम बेस्ट हैं। ये इस फिल्म को परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। फिल्म का डायरेक्शन हृषिकेश मुखर्जी ने किया था और इसमें स क्लासिक में अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर, जया बच्चन, ओम प्रकाश, असरानी, उषा किरण, डेविड अब्राहम चेउलकर और केष्टो मुखर्जी भी हैं।
ये राजेश खन्ना की बेस्ट फिल्मों में से एक है, जो साल 1972 में आई थी। ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और आज भी करते हैं। फिल्म को IMDB पर 8.1 रेटिंग मिली है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ-साथ जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, असरानी समेत कई बेहतरीन एक्टर्स थे।
साल 2000 में आई फिल्म ‘हेरा फेरी’ को बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्म माना जाता है। इसके दो पार्ट आ चुके हैं और दर्शक तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रियदर्शन की इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी साथ में हैं और उनके करियर की भी ये बेस्ट फिल्म मानी जाती है। इसमें इन तीनों एक्टर्स के अलावा तब्बू, ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर भी हैं। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इस फिल्म के चार पार्ट आ चुके हैं और पांचवें पर काम चल रहा है। ये भी बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक है, जिसमें अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी और शरमन जोशी अहम किरदारों में हैं। इसका पहला पार्ट 2006 में आया था और ये अमेजन पर उपलब्ध है।
साल 2007 में आई ‘वेलकम’ फिल्म को एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म माना जाता है। जिसमें अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जोड़ी ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म का डायरेक्शन अनीज बाज्मी ने किया है। जिसमें अक्षय कुमार, फिरोज खान, कैटरीना कैफ, परेश रावल और मल्लिका शेरावत भी हैं।