प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, जहां पीयार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम कमला प्रसाद-बिसेसर ने पीएम का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री का ये दौरा त्रिनिदाद की पीएम के निमंत्रण पर हो रहा है।

3 से 4 जुलाई तक चलने वाले पीएम मोदी के दौरे के दौरान वह त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। कैरीबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर का बिहार से खास नाता है। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद इसकी चर्चा वहां से हजारों किलोमीटर दूर बिहार के गांव भेलूपुर में हुई। दरअसल, बिहार के बक्सर जिले का भेलूपुर गांव कमला प्रसाद बिसेसर का पैतृक गांव है। आइए जानते हैं त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री के बारे में।

कमला प्रसाद-बिसेसर दूसरी बार त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री बनी हैं। 73 वर्षीय बिसेसर ने इससे पहले 2010-2015 तक कैरीबियाई देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वह त्रिनिदाद और टोबैगो का नेतृत्व करने वाली एकमात्र महिला हैं।

Trinidad & Tobago में भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे PM नरेंद्र मोदी

साल 1834 में ब्रिटेन ने अफ्रीका में गुलामी प्रथा खत्म की जिससे यूरोपीय उपनिवेशों में मजदूरों की भारी कमी हो गई। इस कमी को पूरा करने के लिए भारत जैसे देशों से मजदूर लाए गए। इनमें से ज्यादातर मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार से थे, जिन्हें 5 से 7 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर काम के लिए ले जाया गया था। इन मजदूरों के साथ हुए इस करार को बोलचाल की भाषा में ‘गिरमिट’ कहा जाने लगा जिससे ‘गिरमिटिया’ शब्द प्रचलित हुआ। त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री उन्हीं गिरमिटिया मजदूरों की वंशज हैं। पीएम कमला के परदादा राम लखन मिश्रा बिहार के बक्सर जिले के थे।

#WATCH | Port of Spain: Prime Minister Narendra Modi presents holy water of Sangam and Saryu River from Maha Kumbh and a replica of Ram Mandir to the Prime Minister of Trinidad and Tobago, Kamla Persad-Bissessar.(Video: DD News) pic.twitter.com/o2yMl1Vt9G

वहीं, त्रिनिदाद और टोबैगो में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम कमला प्रसाद-बिसेसर ने कहा, “आपकी उदारता के माध्यम से, आपने वहां आशा और शांति लाई, जहां डर था। यह कूटनीति से कहीं अधिक था। यह मानवता और प्रेम का कार्य था। यह उन कई कारणों में से एक है, जिनके लिए हमें आपको ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद और टोबैगो प्रदान करने पर गर्व है जो हमारे देश का सर्वोच्च सम्मान है, जिसे कल प्रदान किया जाएगा।”

एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, टीएंडटी कमला प्रसाद-बिसेसर ने कहा, “यह विशेष भारतीय समुदाय प्रवासी कार्यक्रम आधिकारिक कार्यक्रमों के व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें हमारी संसद की संयुक्त सभा को संबोधित करना भी शामिल है, जो कल होगा, साथ ही हमारे दोनों देशों के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी होंगे।” पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स