पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को दावा किया कि कोलकाता एयरपोर्ट की बाउंड्री खुली हुई है, जो सुरक्षा की दृष्टि से बहुत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के अंदर मस्जिद और मजार भी हैं। मस्जिद की वजह से एक रनवे चालू नहीं किया जा सका है।
शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “कोलकाता एयरपोर्ट पर जो चल रहा है वो सिक्योरिटी कारणों से बहुत चिंता की बात है। कोलकाता एयरपोर्ट की बाउंड्री बंद नहीं की जा रही है। यहां ग्राउंड में एक रिलिजियस प्रेयर चल रही है। बाउंड्री खुली हुई है, बाहर के लोग आ रहे हैं। यहां से चीन, बांग्लादेश हर जगह की कनेक्टिविटी है। हमने यह बाउंड्री बंद करने के लिए डिमांड की है।
उन्होंने आगे कहा कि दो नए रनवे के लिए केंद्र सरकार ने बजट आवंटित किया था और जिनका काम भी पूरा हो चुका है। उन्हें चालू नहीं किया गया है, केवल एक रनवे चालू है। इसका कारण सेकेंडर रनवे पर स्थित मस्जिद का स्थानांतरण बताया गया है। ऐसा नहीं चल सकता, यह कैसे करना है ये आपकी प्रॉब्लम है। बाउंड्री वॉल को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। ऐसे संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सीमा को तुरंत सील किया जाना चाहिए।
#WATCH | Kolkata | West Bengal LoP Assembly and BJP leader Suvendu Adhikari says, “What is happening at Kolkata Airport is a matter of great concern from a security perspective. Prayers are being performed in the ground. The boundary of Kolkata Airport is not being sealed…… pic.twitter.com/7Q2Re6XAlW
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, “यहां योगी आदित्यनाथ चीफ मिनिस्टर नहीं है, इसलिए हमें यह सब सहन करना पड़ रहा है। यहां योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा मुख्यमंत्री होते तो सिर्फ 1 मिनट का काम था।”
एक अन्य कार्यक्रम में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद 27 जून को रथयात्रा के दिन से पांच दिनों तक तमलुक शहर के एक मंदिर से लोगों के बीच वितरित किया जाएगा।
TMC ने शुभेंदु अधिकारी पर धर्म और राजनीति के घालमेल का आरोप लगाया। TMC प्रवक्ता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा, “केवल शुभेंदु अधिकारी ही धर्म को लेकर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी धर्म के नाम पर फुटबॉल खेल रहे हैं।
‘अब बंगाल में सेना उतारने का वक्त आ गया है’, बीजेपी नेता ने ममता सरकार के खिलाफ कर दी बड़ी मांग