CUET UG Result 2025, Scorecard: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 4 जुलाई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट रिजल्ट 2025 (CUET UG 2025 Result) जारी कर रही है। रिजल्ट जारी होने के बाद, इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे, जिसके लिए CUET UG Result 2025 Direct Link और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र, Jansatta.com/education पर दिए गए सीयूईटी यूजी रिजल्ट2025 डायरेक्ट लिंक और प्रोसेस को फॉलो करके भी बहुत आसानी से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 13 मई से 4 जून की अवधि में किया था, जिसके बाद 1 जुलाई को इस परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई थी।
सीयूईटी यूजी 2025 फाइनल आंसर-की पर मिली छात्रों की तरफ से मिली आपत्तियों की समीक्षा करने और उनको सही पाए जाने के बाद एजेंसी ने सभी विषयों और परीक्षा तिथियों के 27 सवालों को फाइनल आंसर की से हटा दिया था। 27 प्रश्नों को हटाने के बाद हटाए गए 27 सवालों के लिए, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को पांच अंक दिए जाएंगे, भले ही उन्होंने सवाल हल किया हो या नहीं और उन सवालों के लिए, जहां एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं, जिन उम्मीदवारों ने किसी भी सही विकल्प को चिह्नित किया है, उन्हें पांच अंक दिए जाएंगे।
अनंतिम CUET UG उत्तर कुंजी 17 जून को जारी की गई थी और NTA ने उम्मीदवारों को 20 जून तक उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने की अनुमति दी थी। एनटीए मल्टी-शिफ्ट पेपर के लिए, उम्मीदवारों द्वारा अलग-अलग शिफ्ट और सत्रों में प्राप्त किए गए कच्चे या वास्तविक अंकों को NTA स्कोर में बदल देगी। CUET UG 2025 का NTA स्कोर केवल शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए मान्य है। सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट जारी होने से लेकर स्कोरकार्ड और कट-ऑफ तक यहां जानें हर नई जानकारी की लाइव अपडेट।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2025 परीक्षा को 13 मई से 4 जून के बीच आयोजित किया था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी किए जाने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलाावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट रिजल्ट 2025 का स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in जारी करेगी, जिसका रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 को जारी कर रही है, जिसका डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा।