Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सामाजिक ताने-बाने को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां मुंबई पुलिस ने एक प्रसिद्ध स्कूल की चालीस वर्षीय महिला टीचर को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया। महिला टीचर पर आरोप है कि वह स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक लड़के का पिछले साल जनवरी से यौन उत्पीड़न कर रही है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पूरे मामले में टीचर के एक दोस्त को भी आरोपी बनाया गया है।
यह मामला उस समय सामने आया जब 16 साल के छात्र के माता – पिता ने उसके बर्ताव में बदलाव महसूस किया। उन्होंने अपने बेटे से इस मसले पर खुलकर बात करने के लिए कहा, जिसके बाद उसने पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस सूत्रों द्वारा द इंडियन एक्सप्रेस को बताया गया कि जिस महिला टीचर पर लड़के का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है, वह स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाती है और उसके दो बच्चे हैं।
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि महिला टीचर ने दिसंबर 2023 में लड़के को स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में नोटिस किया। इसके बाद वह छात्र के करीब जाने की कोशिश करने लगी लेकिन लड़के ने उससे दूरी बना ली। इसके बाद महिला टीचर ने कथित तौर पर अपने एक दोस्त की मदद ली, जिसने लड़के से संपर्क किया। टीचर के इसी दोस्त ने लड़के को विश्वास में लिया और यह भरोसा दिलाया कि टीनेज लड़कों का बड़ी उम्र की महिलाओं के साथ रिलेशन रखना कोई असामान्य बात नहीं है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि टीचर के इसी दोस्त ने छात्र को उससे मिलने के लिए राजी किया। इसके बाद महिला टीचर लड़के को अपनी कार में सुनसान जगह पर ले गई और उसका यौन उत्पीड़न किया। इस घटना से लड़का सदमे में आ गया और उसका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ गया। उन्होंने यह भी बताया कि हालांकि महिला टीचर इससे नहीं रुकी और लड़के को अपने साथ साउथ मुंबई और वेस्टर्न सबअर्ब के फाइव स्टार होटलों में ले गई। यहां उसने लड़के का यौन उत्पीड़न करने से पहले उसे शराब पिलाई।
कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश: पत्नी और बेटी को 4 लाख रुपये महीना दें शमी; हसीन जहां ने कहा- अपने कुकर्मों से तौबा करें
एक अन्य पुलिस सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जब छात्र ने अपने माता – पिता को यह पूरा घटनाक्रम बताया तो उन्होंने कोई भी बड़ी एक्शन न लेने का फैसला किया क्योंकि वह बोर्ड परीक्षाओं के बाद स्कूल छोड़ने वाला था। हालांकि छात्र बोर्ड एग्जाम क्लीयर करने और स्कूल छोड़ने के बाद डिप्रेशन में चला गया। जब छात्र के अभिभावकों को यह पता चला कि महिला टीचर अपने अपने नौकरों के जरिए उससे फिर से संपर्क करने की कोशिश कर रही है तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
छात्र के परिजनों की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसपर BNS से संबंधित धाराओं के अलावा POCSO एक्ट और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत भी केस दर्द किया गया है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या महिला टीचर ने स्कूल में किसी अन्य स्टूडेंट को भी अपने शिकार बनाया है।
भारत में अच्छे जीवन की चाह में पार किया बॉर्डर, पाकिस्तानी कपल की प्यास से मौत