CineGram: सलमान खान की फिल्मों की तरह उनके गाने भी हटके होते हैं। जिनमें उनका स्टाइल भी हटके ही होता है। ऐसे ही साल 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से जुड़ा भी एक बड़ा किस्सा है। इस फिल्म का गाना ‘ओह ओह जाने जाना’ जो आज भी हिट है, ये गाना कई सालों तक रिजेक्ट हुआ था और इस गाने में सलमान का जो शर्टलेस स्टाइल फेमस हुआ, वो भी उनकी मजबूरी थी। हालांकि लोगों को लगता है कि उन्होंने अपनी बॉडी दिखाने के लिए ऐसा किया था, मगर ऐसा नहीं है।
सलमान खान ने सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में इसका खुलासा किया था कि आखिर क्यों उन्होंने इस गाने में बिना शर्ट के शूट किया था। इसका कारण ये नहीं था कि उन्हें बॉडी दिखानी थी, बल्कि उनके लिए जो टीशर्ट आई थी वो उन्हें आई ही नहीं थी। ये गाना भी फिल्म में लेने से पहले 6 सालों तक कई म्यूजिक कंपनियों ने रिजेक्ट कर दिया था।
सलमान ने कहा था, “मेरे पास यह गाना लगभग 6 सालों तक सीडी पर था और उस समय कई बड़ी म्यूजिक कंपनियों ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। मुझे यह गाना इतना पसंद आया कि मैंने इसे उस समय की अपनी आने वाली फिल्म के लिए यूज करने का फैसला किया। सोहेल से कहा कि हमें इस गाने का यूज अपनी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए करना चाहिए।”
सलमान ने आगे कहा, “हम उस समय इस गाने के लिए मड आइलैंड में शूटिंग कर रहे थे, और हमारे ड्रेस डिजाइनर विक्रम फडनीस थे। उस समय मेरी बॉडी बन गई थीं और उन्होंने मेरे लिए जो शर्ट डिजाइन की थी, वह मुझ पर ब्लाउज की तरह फिट थी। इसे ठीक करने के लिए भेजा जाना था लेकिन इसमें बहुत समय लग रहा था, तभी मैंने सोहेल से पूछा कि क्या हमें इस गाने को बिना शर्ट के शूट कर सकते हैं? सोहेल को यकीन नहीं था लेकिन फिर जब हमने इसे मॉनिटर पर देखा, तो उन्होंने कहा ‘चलो डू इट’ और इसी तरह मैंने शर्टलेस इस गाने के लिए शूटिंग की।”
बता दें कि सलमान खान के साथ इस फिल्म में काजोल, धर्मेंद्र और अरबाज खान थे। इस साल को 27 साल होने वाले हैं। ये 90 के दशक की सबसे हिट फिल्मों में से एक हैं। ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में सलमान खान और काजोल पहली बार एक साथ नजर आए थे। ये एक युवा लड़के और लड़की की लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है। जिसमें अरबाज खान ने काजोल के भाई का किरदार निभाया था।
फिल्म का निर्देशन सोहेल खान ने किया था। फिल्म में काजोल के किरदार का नाम मुस्कान था, जो एक साधारण लड़की दिखाई है। वो पढ़ाई के लिए शहर जाती है जहां उसकी मुलाकात सूरज यानी सलमान खान से होती है। दोनों को एक दूसरे से प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म की स्टोरी काफी मजेदार और इमोशनल भी है।
केवल इस फिल्म का गाना ही नहीं, सलमान खान की अधिकतर फिल्मों के गाने हिट रहते हैं और उनके पीछे कुछ न कुछ स्टोरी रहती है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ‘लेट्स डांस छोटू-मोटू’ की कहानी भी कुछ खास है, इस गाने में सलमान खान ने भी सिंगिंग की और हनी सिंह ने रैप किया था और अपनी डॉक्यूमेंट्री में इससे जुड़ा किस्सा उन्होंने सुनाया है।
हनी सिंह ने कहा, “सलमान खान ने मुझे ये गाना भेजा है। ये गाना बन चुका है और वो चाहते हैं कि मैं इसमें रैप करूं। वो अगले दो दिनों में गाने की शूटिंग कर रहे हैं। मुझे यह गाना गाने का मौका मिला है और उन्होंने मुझसे यह भी पूछा है कि क्या मैं इस गाने में रैप करना चाहता हूं। तो देखते हैं।”
सलमान ने भी हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री में इसके बारे में बात करते हुए कहा, “मैं हैदराबाद में भाईजान की शूटिंग कर रहा था और मेरे मन में ये विचार आया, इसलिए मैंने इसे हनी को दिया। वो स्टूडियो गए और आधे घंटे में उन्होंने रैप पूरा कर लिया। फिर मैंने हनी से रिक्वेस्ट की कि वो हमारे साथ गाने में शामिल हों। यह बच्चों के लिए वाकई एक अच्छा गाना है।”
सलमान खान के पिता सलीम खान भले ही इंडस्ट्री के जाने माने लेखक थे, लेकिन उन्हें काम किसी और के कारण मिला था। उन्होंने 15 साल की उम्र में कैंपा कोला के विज्ञापन में काम किया था। ये विज्ञापन उन्हें कैसे मिला था इसकी कहानी काफी दिलचस्प है। कैलाश सुरेंद्र नाथ ने इसके बारे में सेल्फी शो में बताया था।
उन्होंने कहा था कि उनकी मंगेतर आरती गुप्ता ने सलमान को पहले बार सी रॉक होटल में देखा था और वो उन दिनों कैंपा कोला का विज्ञापन शूट करने वाले थे। उन्हें एक अच्छा स्विमर चाहिए था। उनकी पत्नी भी इस विज्ञापन में मॉडल थीं। जिस होटल में आरती ने सलमान को देखा था उस होटल के मैनेजर आरती के पिता ही थे और सलीम खान से भी उनकी अच्छी दोस्ती थी। उन्होंने बताया कि सलीम खान ने कहा था कि उनके बेटे को कोई ब्रेक दिलाएं, ऐसे सलमान खान को पहला ब्रेक मिला था। सलमान खान से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…