CineGram: 60-70 के दशक से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली अभिनेत्री आशा पारेख 82 साल की हो चुकी हैं। ‘जिद्दी’, ‘आन मिलो सजना’ जैसी बेहतरीन फिल्मों की हीरोइन ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो बहुत कुछ हासिल किया, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें मोहब्बत भी नसीब नहीं हुई। आशा पारेख ने प्यार तो किया, लेकिन अपने उसूल के चलते शादी नहीं की, ये ही कारण है कि आज भी वो सिंगल हैं। आज हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका जिक्र खुद आशा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘आशा पारेख: द हिट गर्ल’ में बताया।

अपनी किताब के लॉन्चिंग इवेंट में भी आशा पारेख ने अपने प्यार और शादी न करने के पीछे का कारण बताया था। उनके जीवन में एक शख्स थे, जिन्हें उन्होंने बहुत प्यार किया, लेकिन वो पहले से शादीशुदा थे और आशा पारेख सौतन नहीं बनना चाहती थीं और न किसी का बसा बसाया घर उजाड़ना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने कभी न शादी करने का फैसला लिया।

जिस शख्स से आशा पारेख प्यार करती थीं वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक नासिर हुसैन थे। आशा ने नासिर के साथ एक दो नहीं बल्कि सात फिल्मों में काम किया था। इनमें ‘प्यार किसी से होता है’, ‘फिर वही दिल लाया हूं’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘बहारों के सपने’, ‘प्यार का मौसम’ और ‘कारवां’ के नाम भी शामिल हैं। आशा ने खुद अपनी किताब के विमोचन में कहा था कि उन्होंने नासिर से प्यार किया था। उन्होंने नासिर को अपनी जिंदगी का इकलौता शख्स बताया था, जिनसे उन्होंने प्यार किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा था, “जिनसे मैंने प्यार किया। अगर मैं उन लोगों के बारे में नहीं लिखती जो मेरे जीवन में मायने रखते हैं, तो आत्मकथा लिखना बेकार होता।”

आशा पारेख से अक्सर सवाल किए जाते हैं कि उन्होंने जीवन में शादी न करने का फैसला क्यों किया? किताब के विमोचन में उन्होंने इसका जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक शादी होने से ज्यादा जरूरी अच्छी शादी होना होता है। वो सिर्फ शादीशुदा होने का टैग लगाने के लिए शादी नहीं करना चाहती थीं। लेकिन उनकी मां चाहती थीं कि उनकी शादी हो।

आशा पारेख ने ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ फिल्म में उस महिला का किरदार निभाया था जो शादीशुदा आदमी से प्यार करती है। इस किरदार के लिए आशा को बहुत प्यार मिला, लेकिन रियल लाइफ में वो इस किरदार से बिल्कुल अलग थीं। उनसे पूछा जाता था कि क्या वो सच में तुलसी बनना चाहेंगी, वो कहती थीं कि वो सौतन नहीं बनेंगी।