IND vs ENG 2nd test match: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बर्मिंघम में इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने शानदार पारी खेली। हैरी ब्रुक अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन आकाशदीप ने उनका काम तमाम कर दिया और उन्हें 200 का आंकड़ा छूने से रोक दिया।

हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ पहली पारी में अपनी साझेदारी के दम पर भारत के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे थे और टीम इंडिया को पूरी तरह से इन दोनों बल्लेबाजों ने बैकफुट पर धकेलने का काम किया था, लेकिन इस साझेदारी को आकाशदीप ने ब्रुक को आउट करके तोड़ दिया। आकाशदीप ने जिस तरह से ब्रुक को बोल्ड किया उसके बाद ये बल्लेबाज पूरी तरह से सन्न हो गया। आकाशदीप ने पहली पारी में 20 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट लिए।

आकाशदीप ने हैरी ब्रुक को कर दिया बोल्ड

हैरी ब्रुक ने भारत के खिलाफ पहली पारी में अपना अर्धशतक पहले 72 गेंदों पर पूरा किया और फिर 137 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक लगाया। वहीं उन्होंने इस मैच में एक छक्का और 17 चौकों के साथ 234 गेंदों पर 158 रन की पारी खेली। ब्रुक का ये टेस्ट क्रिकेट में 9वां शतक था जबकि भारत के खिलाफ ये टेस्ट प्रारूप में उनका पहला शतक रहा साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट में ये उनका बेस्ट स्कोर भी रहा।

हैरी ब्रुक की शानदार पारी का अंत आकाशदीप ने किया। ब्रुक आकाशदीप की जिस गेंद पर आउट हुए वो गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर गिरी थी और गेंद गिरने के बाद काफी तेज गति से अंदर की तरफ आ गई। ब्रुक को लगा कि गेंद गिरने के बाद शायद बाहर निकल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गेंद मूव करके अंदर की तरफ आ गई और स्टंप को बिखेर दिया। इस गेंद को देखकर ब्रुक भी हैरान रह गए और उन्हें समझ नहीं आया कि क्या हुआ, लेकिन उनकी पारी का अंत हो चुका था। ब्रुक ने पहली पारी में जेमी स्मिथ के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 368 गेंदों पर 303 रन की जबरदस्त साझेदारी की।

An absolute jaffa! #AkashDeep gets the much-needed breakthrough for #TeamIndia with a peach of a delivery! #ENGvIND ? 2nd TEST, Day 3 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/zKFoXmGVoj pic.twitter.com/DUE1y8VLd0