वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन में इंडिया चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह करेंगे। इस टी20 लीग की शुरुआत इस वर्ष 18 जुलाई से होगी और ये इंग्लैंड में खेला जाएगा। इस सीजन के सभी मैच चार वेन्यू एजबेस्टन (बर्मिंघम), काउंटी ग्राउंड (नॉर्थम्प्टन), ग्रेस रोड (लीसेस्टर) और हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले जाएंगे।
इस सीजन में इंडिया चैंपियंस टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, गुरकीरत मान और युवराज सिंह के हाथों में होगी जबकि टीम में ऑलराउंडर के रूप में इरफान पठान और स्टुअर्ट बिन्नी होंगे। इसके अलावा टीम में गेंदबाजी की जिम्मेदारी हरभजन सिंह, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन, पीयूष चावला और पवन नेगी संभालेंगे।
युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस इस सीजन की शुरुआत पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ करेगी और ये मैच 20 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसके बाद इंडिया 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ खेलेगी जबकि 26 जुलाई को इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा तो वहीं 27 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस से इस टीम का आमना-सामना होगा। इसके अलावा इंडिया आखिरी लीग मैच 29 जुलाई को वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी।
पिछले सीजन की तरह से इस सीजन में भी छह टीमें हिस्सा लेंगी और ये टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। अंकतालिका में टॉप 4 में रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। पिछले सीजन में इंडिया चैंपियंस ने खिताब जीता था और फाइनल मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को बर्मिंघम मेंं हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स सीजन 2 के लिए इंडिया चैंपियंस की टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स सीजन 2 (2025) का पूरा शेड्यूल
18 जुलाई (शुक्रवार)- इंग्लैंड चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन19 जुलाई (शनिवार)- वेस्टइंडीज चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन19 जुलाई (शनिवार)- इंग्लैंड चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन20 जुलाई (रविवार)- भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन22 जुलाई (मंगलवार)- इंग्लैंड चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन22 जुलाई (मंगलवार)- भारत चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन23 जुलाई (बुधवार)- ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन24 जुलाई (गुरुवार)- दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बनाम इंग्लैंड चैंपियन25 जुलाई (शुक्रवार)- पाकिस्तान चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन26 जुलाई (शनिवार)- भारत चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन26 जुलाई (शनिवार)- पाकिस्तान चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन