Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस’ का ये सीजन शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ और देखते ही देखते इसका फिनाले वीक भी आ गया है। शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है और इससे कुछ दिन पहले ही नया ट्विस्ट आया है। विनर की रेस में पहुंचने के बाद एक साथ सभी घरवाले नॉमिनेट हो गए हैं। फिनाले वीक में अब करण वीर मेहरा, विवियन, शिल्पा, चूम, ईशा, अविनाश और रजत बचे हैं और सभी खतरे में आ गए हैं।
बिग बॉस तक के मुताबिक आने वाले हफ्ते के लिए सभी घरवाले नॉमिनेट हो गए हैं। इनमें से दो कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो सकते हैं। हालांकि वोटिंग लाइन खुली है और फैंस अपने फेवरेट को बचाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। दर्शक ये देखने के लिए काफी उत्साहित हैं कि आखिर जीत के इतना करीब आकर कौन शो से बाहर हो सकता है।
लेटेस्ट ट्रेंड की मानें तो शिल्पा और ईशा की फैन फॉलोइंग बाकी घरवालों की तुलना में कम है, इसलिए इन दोनों पर ही एविक्शन का रिस्क सबसे ज्यादा है। चाहत पांडे इस हफ्ते बेघर हो गई हैं।
फैंस शो के फिनाले तक पहुंचने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में करणवीर मेहरा, विवियन, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और चुम को देख रहे हैं। वहीं करण वीर मेहरा ने जब इसे लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि वो खुद को टॉप 5 में देखते हैं और अपने अलावा वो विवियन, शिल्पा, चुम और अविनाश को इस रेस में देखते हैं। उनके मुताबिक रजत और ईशा इस रेस में नहीं हैं।
फिनाले वीक के दौरान ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है। मेकर्स ने नए प्रोमो में ट्रॉफी का लुक दिखाया है और साथ ही सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले की तारीख और समय की भी पुष्टि की है।