Donald Trump vs Elon Musk: अमेरिकी कांग्रेस द्वारा बिग ब्यूटिफुल बिल पास होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर साइन कर दिए हैं। इसके साथ ही ये कानून बन गया गया है। ट्रंप के इस कदम को आर्थिक नीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। यह वही कानून है, जिसको लेकर डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच टकराव हो गया है। नतीजा ये कि एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से दूरी बना ली है।
अमेरिकी कांग्रेस के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने टैक्स से संबंधित बिग ब्यूटिफुल बिल को 218-214 वोटों के जरिए पारित किया कर दिया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि ये कानून अमेरिकी अर्थव्यवस्था को गति देने और करदाताओं को राहत प्रदान करेगा।
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की ने राष्ट्रपति ट्रंप से क्या मदद मांगी है?
खास बात यह है कि ट्रंप ने कानून बनाने के लिए बिग ब्यूटिफुल विधेयक पर उस समय साइन किया, जब वे व्हाइट हाउस में पिकनिक मना रहे थे। दरअसल, 249 अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर व्हाइट हाउस के लॉन में आयोजित पिकनिक समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों और गेस्ट्स की मौजूदगी में बिग ब्यूटिफुल विधेयक पर साइन कर दिए।
तालिबान को मान्यता देने वाला पहला देश बना रूस, अफगानिस्तान सरकार ने फैसले को बताया साहसी कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये विधेयक अमेरिकी परिवारों और व्यवसायों के लिए एक नई शुरुआत है। हम टैक्सेज को कम कर रहे है और फिजूल खर्ची पर लगाम लगा रहे है, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था ज्यादा मजबूत हो सके। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका जीत रहा है, जीत रहा है, जो पहले कभी नहीं जीत पाया।
उन्होंने पिछले महीने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ बमबारी अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि फ्लाईओवर का उद्देश्य उसी का सम्मान करना था। उन्होंने कहा था कि वादे किए गए, वादे पूरे किए गए, और हमने उन्हें पूरा किया। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फाइटर जेट्स और स्टील्थ बॉम्बर्स व्हाइट हाउस के ऊपर से उड़ रहे थे।
टैरिफ धमकी देने वाले डोनाल्ड ट्रंप का डासिंग वीडियो जबरदस्त वायरल हो गया
ट्रंप का ‘Big Beautiful Bill’ हुआ पास, सरल शब्दों में समझें- क्या बदलने वाला है