Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच में पिछले 3 सालों से भीषण युद्ध जारी है, तमाम प्रयासों के बावजूद भी शांति स्थापित नहीं हो सकी है। जब से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में वापस लौटे हैं, उन्होंने लगातार दावा किया है कि वे दोनों देशों को युद्ध करने से रोक सकते हैं। इसी वजह से वे कभी राष्ट्रपति पुतिन से बात करते हैं तो कभी जेलेंस्की से।

अब इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति विलादिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की है। इस बातचीत के दौरान यूक्रेन की तरफ से अमेरिका का शुक्रिया अदा किया गया है। जोर देकर बोला गया है कि जो मदद अभी तक अमेरिका से मिली है, उस वजह से कई जानें बची हैं। लेकिन जेलेंस्की अब चाहते हैं कि अमेरिका की तरफ से ऐसी पहल की जाए जिससे यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम और ज्यादा मजबूत हो सके। यह डिमांड भी इसलिए की गई क्योंकि रूस पिछले कुछ दिनों से लगातार हवाई हमले कर रहा है और उसमें कई शहरों को भारी नुकसान पहुंचा है।

अब इस बातचीत को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि मेरी काफी निर्णायक बातचीत राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई है। मैंने पूरे अमेरिका को उनके स्वतंत्रता दिवस के लिए शुभकामनाएं दी है। हम यूक्रेन के सभी नागरिक अमेरिका का शुक्रिया करते हैं, उनकी मदद की वजह से कई जिंदगियां बची हैं। हमारी स्वतंत्रता अभी तक कायम है। हमने अमेरिका के साथ मिलकर काफी कुछ हासिल किया है।

वैसे इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी फोन पर ही बातचीत की थी। उस बातचीत के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निराशा जाहिर की थी। उन्होंने जोर देकर बोला था कि बातचीत कर ऐसा लग रहा है कि पुतिन इस समय युद्ध रोकने को तैयार नहीं है।

अभी के लिए रूस और यूक्रेन के लिए तो युद्ध रुकना जरूरी है ही, जानकार मानते हैं कि अमेरिका पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। यह नहीं भूलना चाहिए कि राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनावी प्रचार के दौरान ही दावा किया था कि वे कूटनीति के जरिए इस युद्ध को रोक देंगे। लेकिन इस समय वे इस दिशा में सफल नहीं हो पाए हैं।