जापान में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वहां महा भूकंप आने वाला है। महा भूकंप की आशंका को देखते हुए वहां की सरकार ने प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। जापानी सरकार ने कहा है कि उसे इस आपदा से निपटने के लिए बेहतर तैयारी करनी होगी। भूकंप की आशंका को देखते हुए सरकार ने साल 2014 की अपनी तैयारी को एक बार फिर से अपडेट किया है। इस तैयारी का मुख्य उद्देश्य संभावित महा भूकंप जान-माल के खतरे को कम करना है। जिससे कि लोगों की ज्यादा मौत न हो।

जापान की भूकंप अनुसंधान समिति की मानें तो महा भूकंप और उसके बाद आने वाली सुनामी से करीब 2 लाख 98 हजार लोगों की मौत हो सकती है जबकि 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक का नुकसान हो सकता है। सरकारी पैनल की रिपोर्ट के अनुसार जापान में अगले 30 सालों में 7 या उससे अधिक तीव्रता का भूकंप आने की आशंका है। इसकी संभावना पहले 75 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 82 प्रतिशत हो गई है।

साल 2014 में जापान में केंद्रीय आपदा प्रबंधन परिषद ने भूकंप को लेकर एक योजना तैयार किया था। इस योजना में कई उपायों की सिफारिश की गई थी। इस योजना के अनुसार भूकंप से होने वाली मौतों में 80 फीसदी की कमी आ सकती है। वर्तमान सरकार के अनुसार नए अनुमानों को ध्यान में रखते हुए बात करें तो वर्तमान में ऐसी तैयारी है जिससे केवल 20 प्रतिशत तक ही मृत्यु दर में कमी आएगी।

माली में आतंकियों ने किया तीन भारतीयों का अपहरण, केंद्र ने कहा- तुरंत छोड़े जाएं हमारे नागरिक

बीते मंगलवार को सरकार द्वारा जारी की गई भूकंप की तैयारी में प्राकृतिक आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तटबंधों और मकानों में निकास के निर्माण में तेजी लाने की बात कही गई है। वहीं जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह जरूरी है कि राष्ट्र, नगर पालिकाएं, कंपनियां और गैर-लाभकारी संगठन एकजुट होकर अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने के लिए कदम उठाएं और सहयोग करें।”