Wife Emotional Video Viral: पति-पत्नी एक-दूसरे के सुख-दुख के साथ होते हैं। दोनों के बीच प्रेम हो तो रिश्ता मजबूत होता जाता है। दोनों दोस्त की तरह हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं और लाइफ में अपने हर सपने को पूरा करते हैं। इन दिनों कुछ घटनाएं ऐसी देखने को मिली हैं, हालांकि महज कुछ घटनाओं के आधार पर किसी भी रिश्ते को जज करना सही नहीं है। हमारे समाज में शादियां आज निभाई जा रही हैं और पति-पत्नी एक-दूसरे की परेशानी को समझते हुए उनका साथ भी दे रहे हैं, छोटी-छोटी खुशियां पूरी करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। हां छोटी-मोटी नोंक-झोंक के बीच पति-पत्नी में प्यार भी बहुत है। पति-पत्नी के बीस स्नेह औऱ विश्वास का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखेने के बाद लोगों की आंखों में आंसू आ जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्नी अपने पति को उसकी ड्रीम बाइक सरप्राइज में देती है, जिसे देखते ही वह खुशी से उसके गले लग जाता है, उसकी आंखों से खुशी के आंसू आने लगते हैं, इसके बाद पत्नी भी रोने लगती है। दोनों के बीच इस प्रेम को देखकर बाकी लोगों की आंखों में भी आंसू आ जा रहे हैं।

टीचर ऐसी… विदाई में रो पड़ा पूरा गांव, 22 सालों तक ‘मां’ की तरह छात्रों को संभाला, Viral Video देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो शख्स खुद के इमोशन पर काबू रखने की बहुत कोशिश करता है मगर फिर पत्नी को गले लगाकर रोने लगता है। उसके अंदर मानों कितने भाव समाए हुए हैं, उसकी खुशी देख पत्नी भी रोने लगती है। इस वीडियो पर आपकी क्या राय है।

दरअसल, घर की जिम्मेदारी निभा रहा पुरुष अपने लिए कुछ नहीं करता है ना मांगता है, वह सबसे पहले माता-पिता, बच्चे और पत्नी की ख्वाहिशें पूरी करता है। पत्नी ने इसलिए पति की सपने को पूरा करने के लिए पैसे जोड़े और उसे उसकी ड्रीमी बाइक गिफ्ट की।

A post shared by Vinay Sharma (@vinayshaarma)