Viral Video: मां की ममता ही बड़ी-बड़ी कहानियां सुनने और देखने को मिलती हैं, हां सच है कि मां का प्रेम संसार में सबसे अलग है, निस्वार्थ है मगर पिता के स्नेह का क्या? मां के आंसू सच्चे हैं तो पिता पत्थर दिल कैसे हो गए? पिता बिना कुछ कहे दर्द को दिल में दबाए चेहरे पर मुस्कुराहट लिए फिरते हैं। परिवार पर आने वाली परेशानियों को पहाड़ बनकर अपने तक रोक लेते हैं। हालांकि बात जब बच्चों पर आ जाती है तो वे किसी भी तूफान से लोहा मोल लेते हैं। आज पिता की बात इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग भावुक हो जा रहे हैं। लोगों का दिल भर आ रहा है, कमजोर दिलवाले तो रो भी पड़ेंगे।

‘छम्मक छल्लो…’ गाने पर दुल्हन की बहन और दूल्हे के भाई ने डांस स्टेप से लगाई आग, खुला रह गया रिश्तेदारों का मुंह, Video Viral

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नदी में तूफानी लहरें उठ चु होते हैं कि पिता अचानक से सुपरमैन की तरह अपनी जान की परवाह किए बिना नदीं में कूदकर उनके पास पहुंच जाते हैं। वो दोनों बेटों को अपनी बाहों से उठाते, टाइट पकड़ते हैं और पूरा जोर लगाकर उनकी जान बचाने में लग जाते हैं। इस बीच वे तूफानी लहरों के सामने कमजोर पड़ते हैं मगर फिर भी हिम्मत करते दोबारा उठते हैं हालांकि उनके हाथों की पकड़ जरा सी भी ढीली नहीं पड़ती है, तूफानी लहर भी उनकी मजबूत पकड़ से बच्चों को नहीं छीन पाती है।

पापा जैसा कोई सुपरमैन नहीं! क्रूज से गिरकर महासागर में डूबने लगी बेटी, पिता ने बिना सोचे लगा दी छलांग फिर.., देखें Viral Video

वायरल वीडियो में बच्चों के लिए एक पिता के प्रेम को साफ देखा जा सकता है। नदी को देखकर लगता है कि अचानक से उसमें पानी बढ़ जाता है, बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। बच्चे उसमें फंस गए हैं। यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं है। नदी के किनारे कुछ लोग खड़े हैं। पिता गहरे पानी में कूद जाते हैं और कैसे भी करके बच्चों को अपनी मजबूत पकड़ से धीरे-धीरे मौत के मुंह से बाहर खींचकर उनकी जान बचा लेते हैं। शुरुआत में देखकर लगता है कि शायद लहरों के साथ बह जाएं और बच न पाएं मगर जिनके पास ऐसे पिता हों उन्हें कुछ नहीं हो सकता है। इसलिए तो कहते हैं कि सारी दुनिया की दौलत एक तरफ और पिता का हाथ सिर पर होना एक तरफ।

इस वायरल वीडियो को एक्स पर @Sandeep000004 नामर यूजर ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, बाप के आगे लहर क्या बड़े बड़े तूफान फीके पड़ जाते हैं। आप बताइए आपको यह वीडियो कैसी लगी।

बाप के आगे लहर क्या बड़े बड़े तूफान फीके पड़ जाते है।???? pic.twitter.com/402KQzMoKw