Kendra Trikona Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के युवराज बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने को मिल जाता है। बता दें कि बुध हर 15 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं। बता दें कि इस समय बुध चंद्रमा की राशि कर्क राशि में विराजमान है। लेकिन इस राशि में लंबे समय तक रहने वाले हैं। बता दें कि बुध इस राशि में 22 जून को आ गए थे और 30 अगस्त 2025 तक इसी राशि में रहने वाले हैं। बुध के कर्क राशि में जाने से वह शुभ योगों का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे ही वह मीन राशि में केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। बुद्धि के दाता बुध के इस राजयोग का निर्माण करने से इन तीन राशियों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन-लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं व्यापार के दाता बुध के केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाने से किन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है…

क्या इंसान के जन्म से पहले ही तय होता है कि वह कब पाप और पुण्य करेगा? प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब

बुध सातवें भाव का स्वामी एक केंद्र का स्वामी त्रिकोण के भाव में गोचर कर रहा है, जिससे केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण हुआ है। बुध आपकी कुंडली में चौथे भाव के और सातवें भाव के स्वामी होकर केंद्र त्रिकोण राजयोग बना रहे हैं। मीन राशि के वह जातक जिनके विवाह के मार्ग में किसी तरह की बाधा आ रही थी, वह बाधा भी दूर होगी। विवाह का योग बनेगा। व्यापार में आपको पार्टनर की तलाश थी, तो अब अच्छा पार्टनर मिल सकता है। आपके आय में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। साढ़ेसाती के कारण आर्थिक संकट से आप गुजर रहे थे, लेकिन शनि जल्द ही वक्री होने वाले हैं। ऐसे में स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। आर्थिक संकट दूर होगा और शनि का जो नकारात्मक प्रभाव साढ़ेसाती के दूसरे चरण के कारण जो नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, तो वह समाप्त होने वाला है। ऐसे में विदेशों से धन आएगा। चेष्टा बल शनि को जब प्राप्त होगा, तो विदेशों से पैसा मिलेगा। कार्य क्षेत्र का विस्तार होगा। भाग्य का साथ मिलेगा। धन की प्राप्ति होगी। सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी। जो जातक मकान बनवाना चाहते हैं उनके लिए भी यह अनुकूल है।

बुध का केंद्र त्रिकोण योग इस राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल हो सकता है। इस राशि के जातकों के लिए भी केंद्र त्रिकोण योग काफी लाभकारी हो सकता है। छात्रों को विशेष फलों की प्राप्ति हो सकती है। जो नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी मिलने का भी योग बनेगा। हालांकि, कोई जरूरी नहीं है कि सरकारी नौकरी ही मिले। शासन-प्रशासन में ही आप सकते हैं। किसी भी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में, किसी मल्टीनेशनल कंपनी में, किसी विदेशी कंपनी में आपको जॉब करने का बहुत अच्छा अवसर इस समय बन रहा है, क्योंकि बुध की सीधी दृष्टि कुंडली के 12वें भाव पर पड़ रही है, जिसे विदेश का भाव कहा जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को विदेशों के माध्यम से भी अच्छा लाभ मिल सकता है। वह जातक जो बुद्धि और वाणी से रिलेटेड क्षेत्रों में हैं। कला और साहित्य से संबंधित क्षेत्रों में हैं। ऐसे जातकों को बहुत अच्छी सफलता देने वाला हो। जो लोग बैंकिंगस फाइनेंस, एजुकेशन में है, तो उनके लिए ये योग अच्छा साबित हो सकता है।

इस राशि के जातकों के लिए केंद्र त्रिकोण योग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के दूसरे भाव में बुध विराजमान है। लग्न के स्वामी का धन के भाव में जाने से इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। गृहस्थ जीवन में चली आ रही परेशानी समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही वस्त्र और आभूषण की प्राप्ति हो सकती है। विद्या और वाणी के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। सगे-संबंधियों से आपके संबंध अच्छे रह सकते हैं। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।

टैरो राशिफल के अनुसार, जुलाई माह में कई राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है, क्योंकि इस माह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये माह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें मासिक टैरो राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।