एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम खुशी मुखर्जी पिछले दिनों अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में आई थीं। उन्हें लोगों ने काफी ट्रोल किया था। ड्रेस की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच खुशी ने जनसत्ता.कॉम से बात की। उन्होंने इस दौरान करियर से लेकर इनकम और अन्य चीजों पर बात की। साथ ही ट्रोल्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस बातचीत में उनसे सवाल किया गया कि वो हाल ही में वायरल हुए उनके ड्रेसिंग सेंस को कैसे देखती हैं अश्लीलता या फिर फैशन? तो इस पर एक्ट्रेस बेबाकी से बेहिचक जवाब दिया।

खुशी मुखर्जी ने ड्रेसिंग सेंस को लेकर कहा, ‘फैशन एक्सपेरिमेंट के बारे में। मैं बार बार बोलती हूं कि यही घिसा पिटा सब करके आ गए हैं और हम उसी को बार-बार फैशन नहीं बोल सकते हैं। अभी जैसे अनारकली हमारे 90-40s के जमाने की है। अब उसी को वापस लाया जा रहा है रिपीट करके। फिर उसको फैशन का नाम ले रहे हैं। मैंने कम से कम कुछ नया तो किया। कुछ एक्सपेरिमेंट तो किया। फैशन का मतलब होता है कि आउट ऑफ द बॉक्स कुछ नया करना। इसका मतलब है कि मैंने कुछ क्रिएटिव किया है। मैं इसे फैशन के तौर पर देखती हूं।’

इसके साथ ही खुशी मुखर्जी ने इस दौरान ये भी बताया कि वो ट्रोल्स से डील कैसे करती हैं? क्योंकि उन्हें अपने लेटेस्ट फैशन सेंस की वजह से काफी ट्रोल भी किया गया था। इस पर उन्होंने कहा, ‘देखिए। लोगों का काम है कहना। लोग तो बोलेंगे ही। अगर लोगों के बोलने से मुझे कुछ अफेक्ट कर जाता है और मैं वो करना बंद कर दूं तो उसका मतलब ये होगा कि वो ट्रोल्स की जीत होगी और मेरी हार। जिसको जो बोलना है वो बोल सकता और मुझे जो करना है मैं कर सकती हूं। मेरा पास पूरा फ्रीडम है कि मैं जो मर्जी पहन सकती हूं। लोग अपना काम करें मैं अपना काम करूंगी। मुझे लोगों से मतलब नहीं है। अगर 10 लोगों ने उसे बुरा बोला है तो दो लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने मेरे फैशन सेंस की तारीफ की।’

खुशी ने आगे कहा, ‘मैं आगे भी ऐसे एक्सपेरिमेंट करती रहूंगी।’ वायरल ड्रेस को लेकर उन्होंने कहा, ‘वैसे भी नीचे मैंने थॉम्स पहना था, ये मैंने गोल्डन वाली ड्रेस के साथ पहना था। मेरा जो ब्लैक ड्रेस था कि इस पर लोगों ने बोला था कि अब तो ये छुपा रही है। लेकिन, मैंने इस ड्रेस के साथ भी एक सी स्ट्रीन्ग आता है। मैंने उसका इस्तेमाल किया था। फैशन का मतलब ड्रेस कैरिंग होता है। ब्रा की स्ट्रिप ना नजर आए लोग कहते हैं तो फैशन का मतलब ही क्या हुआ। बस आपका प्राइवेट पार्ट नहीं दिखना चाहिए और मैंने वही किया। अब आप बोलेंगे कि मैंने हाथ से क्यों ढका तो भई मैं नहीं चाहती कि पेस्टीज और अन्य चीजें विजिबल हो। सिंपल है।’

‘टूट जाई पलंग सागवान के’, 700 मिलियन के पार खेसारी लाल-आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना, बनाया रिकॉर्ड, यहां देखें