IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ एक विकेट लिया उन्होंने जहीर खान का बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आईसीसीस की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अब भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंच गए।

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता था और भारत को पहली पारी में गेंदबाजी करने को कहा गया। पहले दिन पहली पारी में चाय काल के ठीक बाद शुभमन गिल ने पहला ओवर फेंकने के लिए रविंद्र जडेजा को गेंद सौंपी और उन्होंने पहली ही गेंद पर अच्छी बैटिंग कर रहे ओली पोप को ध्रुव जुरेल के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया। पोप ने 104 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेली थी।

ओली पोप को आउट करने के बाद ही रविंद्र जडेजा भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में जहीर खान से आगे निकल गए। जडेजा का ये इंटरनेशनल क्रिकेट में 611वां विकेट था जबकि जहीर खान ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 610 विकेट लिए थे। जडेजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए जबकि जहीर खान छठे स्थान पर खिसक गए। इस लिस्ट में 956 विकेट के साथ अनिल कुंबले पहले स्थान पर मौजूद हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

956 विकेट – अनिल कुंबले765 विकेट – रविचंद्रन अश्विन711 विकेट – हरभजन सिंह687 विकेट – कपिल देव611 विकेट – रविंद्र जडेजा (खबर लिखे जाने तक)610 विकेट – जहीर खान