AI+ Pluse और AI+ Nova 5G स्मार्टफोन को भारत में मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया। इन दोनों हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड NxtQuantum OS के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस OS को पूरी तरह भारत में डिवेलप किया गया है। OS को लेकर दावा है कि यूजर डेटा को MeitY ((Ministry of Electronics and Information Technology) ) अप्रूव्ड Google Cloud सर्वर पर स्टोर किया जा रहा है। AI+ फोन्स को डिजाइन भी भारत में किया गया है। इन नए स्मार्टफोन्स में रियर पर 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 5000mAh बड़ी बैटरी और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें AI+ स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में…
AI+ Pluse स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6,999 रुपये है।
कल भारत बंद क्यों है? जानें क्या बैंक रहेंगे बंद, दुकानों और बीमा सेवाओं पर भी असर
वहीं AI+ Nova 5G के 6GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 7,999 रुपये जबकि 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है।
AI+ Pulse 5G स्मार्टफोन को देश में 12 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि Nova 5G हैंडसेट की बिक्री 13 जुलाई से शुरू होगी। इन फोन्स को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।
अनिल अंबानी की सबसे नायाब चीज! कंगाल होने पर भी इसे नहीं बेचा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
AI+ Pulse और AI+ Nova 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ल दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट क्रमशः 90 हर्ट्ज़ और 120 हर्ट्ज़ है। AI+ Pulse स्मार्टफोन में Unisoc T615 चिपसेट दिया गया है जबकि AI+ Nova 5G में Unisoc T8200 प्रोसेसर मौजूद है। इन फोन्स में 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है और दोनों फोन्स NxtQuantum’s NxtQ OS के साथ आते हैं।
NxtQ OS में NxtPrivacy Dashboard को लेकर कहा जा रहा है कि इससे यूजर्स यह पता कर सकते हैं कि कौन से ऐप्स उनका डेटा ट्रैक कर रहे हैं और कैसे। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में NxtQuantum PlayStore, NxtQuantum Theme Design Tool, Community App, Community Wallpaper, और NxtMove App भी मिलेंगे। ऑपरेटिंग सिस्टम Google Cloud इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा पावर्ड है। यह ओएस Android 15 पर बेस्ड है।
कैमरे की बात करें तो AI+ Pulse और AT+ Nova 5G हैंडसेट में AI-पावर्ड डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन्स में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर हैं। दोनों फोन्स में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
AI+ Pulse और AI+ Nova 5G स्मार्टफोन में 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। AI+ Pulse वेरियंट का डाइमेंशन 77.37×167.35×8.5mm और वजन 193 ग्राम है। जबकि Nova का डाइमेंशन 168.04×77.7×8.2mm है।