Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पांच अफ्रीकी देशों के नेताओं से मुलाकात की। उनमें से कई अलग-अलग भाषा में बोल रहे थे। तभी लाइबेरिया के राष्ट्रपति ने अपना माइक्रोफोन उठाया और इंग्लिश में बात की। राष्ट्रपति जोसेफ बोकाई की अंग्रेजी पर पकड़ को देखकर डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक पूछ लिया कि इतनी अच्छी इंग्लिश कहां से सीखी।
राष्ट्रपति जोसेफ बोकाई ने व्हाइट हाउस में एक बैठक में अपने देश में अमेरिकी निवेश की वकालत करने से पहले इंग्लिश में कहा, ‘लाइबेरिया अमेरिका का पुराना मित्र है, और हम अमेरिका को फिर से महान बनाने की आपकी नीति में विश्वास करते हैं। हम इस अवसर के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहते हैं।’ लाइबेरिया के राष्ट्रपति से प्रभावित होकर ट्रंप ने पूछा कि बोकाई ने इंग्लिश कहां से सीखी। ट्रंप ने कहा, ‘कितनी अच्छी अंग्रेजी, कितनी खूबसूरत आपने इतनी खूबसूरती से बोलना कहां सीखा। आपकी शिक्षा कहां हुई।’ डोनाल्ड ट्रंप की बात सुनकर बोकाई हैरान रह गए और हंस पड़े। बोकाई ने कहा, ‘लाइबेरिया में, सर। यह बहुत दिलचस्प है। ट्रंप ने कहा, ‘इस मेज पर ऐसे लोग भी हैं जो ठीक से बोल नहीं सकते।’ बता दें कि लाइबेरिया की ऑफिशयल भाषा ही इंग्लिश है।
डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम
लाइबेरिया में एक वकील आर्ची टैमेल हैरिसन ने सीएनएन को बताया कि यह बातचीत उन्हें बहुत ही अपमानजनक लगी। उन्होंने कहा, ‘हमारा देश एक अंग्रेजी भाषी देश है। मुझे लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और पश्चिमी लोग अब भी अफ्रीकियों को गांवों में रहने वाले अशिक्षित लोगों के रूप में देखते हैं।’ लाइबेरिया के राजनयिक ने भी इस टिप्पणी को काफी अपमानजनक बताया है। उन्होंने कहा कि बोकाई इस मीटिंग से उठकर क्यों नहीं चले गए।
हालांकि, लाइबेरिया की विदेश मंत्री सारा बेसोलो न्यांती ने इस विवाद को काफी कमतर आंका है और कहा कि इस पर बोकाई को किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने जो साफ सुना, वह लाइबेरिया में हमारी अंग्रेजी पर अमेरिकी प्रभाव था।’ उन्होंने यह भी बताया कि हो सकता है कि राष्ट्रपति ने बस एक जाना-पहचाना लहजा पहचान लिया हो। ट्रंप प्रशासन ने इस टिप्पणी का बचाव किया। अफ्रीका के लिए ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार, मासाद बुलोस ने कहा कि शिखर सम्मेलन में मौजूद अफ्रीकी नेताओं ने ट्रंप के समय और उनके दृष्टिकोण की तारीफ की। वो शख्स जिसने डोनाल्ड ट्रंप को दिया टैरिफ प्लान का दिमाग