Trump Tariffs on Copper: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा टैरिफ को लेकर किए जा रहे ऐलानों की वजह से भारत के साथ ही दुनिया भर में हड़बड़ी का माहौल है। डोनाल्ड ट्रंप ने एक ताजा एलान यह किया है कि कॉपर यानी तांबे पर 50% का नया टैरिफ लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल बाद फार्मास्यूटिकल पर टैरिफ 200% तक पहुंच सकता है।
बड़ा सवाल यह है कि इसका भारत पर क्या असर होगा?
भारत ने 2024-25 में वैश्विक स्तर पर 2 बिलियन डालर मूल्य के तांबा और तांबे के उत्पादों का निर्यात किया था। इसमें अमेरिका का हिस्सा 360 मिलियन डॉलर या 17% था। अमेरिका फार्मास्यूटिकल्स के लिए भारत का सबसे बड़ा विदेशी बाजार भी है। वित्त वर्ष 2024–25 में अमेरिका को होने वाला दवा का निर्यात बढ़कर 9.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले साल के 8.1 अरब डॉलर से 21 प्रतिशत अधिक है और यह भारत के कुल फार्मा निर्यात का 40 प्रतिशत है।
ट्रेड डील से पहले ट्रंप का ‘खेल’, भारत को बड़ा झटका; BRICS देशों पर 10% लगेगा टैरिफ
ट्रंप ने कहा है कि वे आयातित सेमीकंडक्टर्स और फार्मास्यूटिकल्स पर टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें दवाओं पर 200 प्रतिशत तक टैरिफ हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि दवा कंपनियों को अपना काम सही ढंग से करने के लिए एक साल का समय दिया जाएगा।
ट्रंप ने कहा, ‘अगर उन्हें देश में दवाइयां लानी हैं… तो उन पर बहुत ज़्यादा, बहुत ज़्यादा टैरिफ लगाया जाएगा, जैसे 200 प्रतिशत। हम उन्हें अपना काम ठीक से करने के लिए वक्त देंगे।’
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE:
ट्रंप ने BRICS देशों पर 10% टैरिफ लगाने की धमकी को भी दोहराया और कहा कि अगर आप डॉलर को चुनौती देना चाहते हैं तो उन्हें टैरिफ का भुगतान करना होगा।
आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका भारत के लिए तांबे का तीसरा सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। इससे पहले सऊदी अरब (26 प्रतिशत) और चीन (18 प्रतिशत) का नंबर है।
तांबे का इस्तेमाल बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और विनिर्माण में होता है, इसलिए अमेरिका की मांग में गिरावट होने के बाद भी भारत का घरेलू उद्योग इसकी भरपाई कर सकता है। लेकिन दवाओं के निर्यात पर 200 प्रतिशत टैरिफ से मांग पर गंभीर असर पड़ सकता है क्योंकि भारत का जेनेरिक उद्योग अमेरिका के हेल्थ सिस्टम को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाता है।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम, जानें किस देश पर लगाया सबसे ज्यादा शुल्क, यहां देखें पूरी लिस्ट