देशभर में राज्य स्तर पर नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में असम के डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) ने एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस के लिए नीट यूजी 2025 की प्रोविजनल स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। मेरिट लिस्ट को निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इस मेरिट लिस्ट में 19,809 कैंडिडेट्स के नाम हैं।
असम नीट मेरिट सूची 2025 में उम्मीदवारों को उनके रोल नंबर, नाम, लिंग, श्रेणी, प्राप्त कुल अंक, पर्सेंटाइल, नीट रैंक और आवेदक का राज्य जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। डीएमई असम ने बताया है कि जो उम्मीदवार अपनी श्रेणी बदलना चाहते हैं, वे 11 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उन उम्मीदवारों को अपना फॉर्म भरकर निर्धारित दस्तावेज़ कार्यालय समय के दौरान डीएमई असम कार्यालय, द्वितीय तल, कमरा संख्या 5 में जमा करने होंगे।
CUET UG 2025: जेएनयू में यूजी और सीओपी कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया jnuee.jnu.ac.in पर शुरू, ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। डाक/ईमेल के जरिए भेजे जाने वाले आवेदन अस्वीकार्य होंगे। उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है कि वे आवेदन जमा करते समय स्लिप जरूर प्राप्त कर लें। सभी वैध दावों को शामिल करने के बाद अंतिम मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर यथासमय प्रकाशित की जाएगी।
बता दें कि इस साल असम से नीट यूजी के लिए 4 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था जिसमें से 41848 कैंडिडेट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी। इसमें से 19809 कैंडिडेट्स पास हुए जो इस मेरिट लिस्ट में जगह बना पाए हैं। नीट यूजी 2025 प्रोविजनल स्टेट मेरिट लिस्ट में मोहम्मद मूसा कलीम ने टॉप किया है। करीमगंज के रहने वाले मूसा की नीट यूजी में 509 रैंक है। उन्हें 99.9759202 पर्सेंटाइल मार्क्स (618 मार्क्स) मिले हैं। वहीं आर्यमान कश्यप ने 577 रैंक के साथ दूसरा और गौरव अग्रवाल ने 963 रैंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।