पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर संजीव बालियान की पुलिस सुरक्षा वापस ले ली गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा हटने से संजीव बालियान खफा हैं। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और अपनी नाराजगी जाहिर की है।
संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री योगी को लिखे पत्र में कहा, “आपके संज्ञान में एक प्रकरण लाना चाहता हूं। हो सकता है यह मुजफ्फरनगर पुलिस अधिकारियों के द्वारा आपके संज्ञान में न लाया गया हो। खानुपूर गांव में एक जमीन मंदिर एवं धर्मशाला के लिए मंसूरपुर डिस्टिलरी के कर्मचारियों के द्वारा खरीदी गई थी। पूर्व की सरकार के अधिकारियों से मिलीभगत कर यह जमीन डिस्टिलरी द्वारा अपने नाम दाखिल खारिज करा लिया गया था।”
संजीव बालियान ने आगे लिखा, “एक जनवरी को जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ साठगांठ कर डिस्टिलरी द्वारा मंदिर एवं धर्मशाला की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था और ग्रामवासियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसके विरोध में 12 जनवरी को ग्रामवासियों के साथ मैं स्वयं मंसूरपुर थाने गया था। इससे पूर्व भी कई बार जनपद पुलिस की संपत्ति विवाद में संलिप्तता की शिकायत मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों से की गई थी। आपकी जीवन यात्रा को देखते हुए मुझे विश्वास है कि मंदिर एवं धर्मशाला की जमीन कब्जाने के मामले में आप न्यायोचित कार्यवाही करेंगे।”
यति नरसिंहानंद गिरि के शिविर के सामने पकड़ा गया मुस्लिम युवक, नाम बताया आयुष
संजीव बालियान ने अपनी सुरक्षा का जिक्र करते हुए लिखा, “जनपद पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से मेरी समस्त सुरक्षा वापिस ले ली गई है। आप जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी मुझ पर जानलेवा हमला हुआ था। अगर भविष्य में भी पुनः हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के अधिकारियों की होगी। मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है। मेरी सुरक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता के हाथ में है। लेकिन एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ पुलिस का यह व्यवहार है तो आम भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के क्या हालात होंगे?”
बता दें कि संजीव बालियान की सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर मुजफ्फरनगर में सियासत गरमा गई है। यहां विपक्षी दलों के लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व कई कारणों से बालियान से नाराज है। इसके पीछे लोकसभा चुनाव में उनकी हार को भी कारण बताया जा रहा है।