सोनू सूद और सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ सुपरहिट हुई, इस फिल्म की वजह से एक्टर को दबंग खान का नाम मिला वहीं चुलबुल पांडे बनकर वो छा गए। हर तरह एक नए पुलिसवाले की चर्चा थी और वो था चुलबुल पांडे। इस फिल्म में विलेन का रोल सोनू सूद ने किया था। सोनू सूद पहले चुलबुल पांडे का रोल करने वाले थे मगर बाद में ये रोल सलमान खान के पास चला गया। सोनू सूद ने बताया कि वो इसमें विलेन छेदीलाल का रोल नहीं करना चाहते थे मगर जब थोड़े बदलाव किए गए और बार-बार इंसिस्ट किया गया तो वो ये रोल करने के लिए तैयार हो गए। हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शामिल हुए सोनू सूद से जब पूछा गया कि क्या मुन्नी बदनाम गाने में सलमान आए तो उन्हें बुरा लगा उन्होंने उनसे उनका गाना छीन लिया।

सोनू सूद से पूछा गया, ”मुन्नी बदनाम आपका गाना था, सलमान भाई बीच में आ गए।”

जवाब देते हुए सोनू सूद ने कहा, ”गाना आया मुन्नी बदनाम हुई, फराह खान कर रही थी गाना, मैंने कहा फराह यार ऐसा स्टेप बनाएंगे, गाना हिट होना चाहिए गाना बस एक ही है। फिल्म के लिए अच्छा ही रहता है जो भी होता है। मुझे अभिनव ने बोला ‘दो बातें हैं एक अच्छी है एक बुरी है। कौन सी सुनेगा?’ मैंने कहा. ‘सुना अच्छी’ तो बोलते हैं, ‘वो जो तेरा सीन है वो फिट है कर रहे हैं हम लोग।’ फिर बोलता है, ‘वो सलमान भाई ना गाने में आना चाहते हैं।’ मैंने कहा, ‘अरे गाना मेरा है ऐसे कैसे वो आ जाएंगे बीच में।’ उन्होंने कहा ‘वो रेड मारेंगे।’ मैंने कहा ‘ये तो बहुत गलत है, ऐसे कैसे वो रेड मारेंगे, गाना एक ही तो है मेरा, ऐसा क्यों कर रहे हो?’ फाइनली जो हुआ अच्छा ही हुआ। लोग याद रखते हैं उस गाने को।

सोनू सूद ने इस पॉडकास्ट में ये भी बताया कि वो सलमान खान के डुप्लिकेट के साथ रिहर्सल कर रहे थे और उसका घुटना उनकी नाक पर लग गया। सोनू सूद ने कहा, ”उसका घुटना मेरी नाक पर लगा और कड़क सी साउंड आई। मेरी नाक घूमकर इधर से उधर हो गई। मैंने सोचा ये क्या होगा? मैंने पुश की अपनी नाक मगर वो टेढ़ी ही थी। मैंने कहा ये तो बड़ा पंगा हो गया। फिर मुझे हॉस्पिटल लेकर गए। एक्स-रे वगैरह निकाला गया। एक्शन सीक्वेंस पूरा किया गया और फिर सही कराया वो।”

सोनू से जब सलमान के उस स्टेटमेंट के बारे में पूछा गया जहां उन्होंने कहा था कि ‘जब मैंने सोनू सूद की बॉडी देखी मैं परेशान हो गया, कि हीरो का पेट निकल रहा है और इसके पैक्स देखो।’ जवाब देते हुए सोनू ने कहा, ‘जब हम शूट कर रहे थे वो हमेशा बोलते थे तेरी बॉडी देखकर लोग इंस्पायर होंगे। हम साथ में वर्कआउट भी करते थे। वो काइंड थे कि उन्होंने ऐसा बोला कि दोनों तगड़े लगेंगे तो पिक्चर चलेगी।’

सोनू सूद ने इसी पॉडकास्ट में बताया कि कोविड में जिन लोगों ने उनसे मदद मांगी उनके ट्वीट्स क्यों डिलीट हो गए थे। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।