नए साल का पहला महीना जहां ऑटो सेक्टर के लिए काफी रोमांचक भरा साबित हुआ वहीं फरवरी महीना थोड़ा सुस्त दिखाई पड़ रहा है, जिसके चलते कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स को देना जारी किया है, जिसमें नया नाम जुड़ा है हुंडई मोटर्स का जो अपनी मौजूदा कार रेंज के कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 68 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
हुंडई मोटर्स फरवरी कार डिस्काउंट में जिन कारों पर छूट दी जा रही है उसमें हुंडई ऑरा, i20, ग्रैंड i10 निओस और हुंडई एक्सटर के MY24 शामिल हैं। अगर आप इनमें से किसी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जानें हर मॉडल पर मिलने वाले डिस्काउंट की डिटेल।
ग्रैंड i10 निओस के MY24 मॉडल के लिए, हुंडई 68,000 रुपये के लाभ दे रही है। ग्रैंड i10 निओस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स से जुड़ा है। 68,000 रुपये की छूट i10 के सभी वेरिएंट पर लागू है, जिसमें CNG वेरिएंट भी शामिल हैं।
हुंडई i20 कार निर्माता की प्रीमियम हैचबैक पेशकश है जो टाटा अल्ट्रोज़ और मारुति सुजुकी बलेनो के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। i20 के MY24 वेरिएंट के लिए, हुंडई डीलर 65,000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं। हालांकि, i20 के स्पोर्टियर N लाइन वर्जन पर छूट दिए जाने की कोई खबर नहीं है, जिसमें DCT या 6-स्पीड मैनुअल के साथ 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है।
हुंडई ऑरा भारत में एक सफल उत्पाद रहा है और इसका सीधा मुकाबला होंडा अमेज और मारुति सुजुकी डिजायर से है। MY24 मॉडल के लिए, हुंडई 53,000 रुपये की छूट दे रही है, और कार ग्रैंड i10 निओस के समान इंजन-गियरबॉक्स संयोजन द्वारा संचालित है। हुंडई ऑरा में CNG वर्जन भी मिलता है।
हुंडई एक्सटर कंपनी की एंट्री-लेवल एसयूवी है, जो 2024 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा पंच को टक्कर देती है। पिछले साल के मॉडल पर हुंडई 40,000 रुपये की छूट दे रही है। हुंडई एक्सटर में ग्रैंड i10 निओस और ऑरा वाला ही इंजन है, साथ ही इसमें वही गियरबॉक्स विकल्प और CNG वर्शन भी है।