Badass Ravi Kumar VS Loveyapa: मूवी लवर्स के लिए 7 फरवरी काफी मजेदार होने वाला है, इस दिन रोमाटिंक कॉमेडी ड्रामा और एक्शन थ्रिलर एक साथ रिलीज हो रही हैं। हम बात कर रहे हैं हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravi Kumar और जुनैद खान, खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ की। दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक ‘बैडएस रवि कुमार’ पहले दिन ‘लवयापा’ से बेहतर ओपनिंग करेगी।

हिमेश रेशमिया ने कई साल बाद Badass Ravi Kumar के साथ एक्टिंग में कम बैक किया है और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर जुनैद और खुशी की फिल्म ‘लवयापा’ हो रही है। हालांकि दोनों फिल्मों का जॉनर एक दूसरे से बिल्कुल अलग है, मगर इस वक्त हिमेश रेशमिया स्टारर को ज्यादा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। हिमेश रेशमिया की फिल्म 80 के दशक के स्टाइल की एंटरटेनर फइल्म है, वहीं ‘लवयापा’ आज के जमाने के प्यार की कहानी पर आधारित है।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘बैडएस रवि कुमार’ पहले दिन 5 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। आदर्श ने X (ट्विटर) पर लिखा,”मुझे उम्मीद है कि ये 5 करोड़ रुपये से अधिक होगा। ये बहुत से लोगों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है।”

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान मामले में नया अपडेट, एक्टर के घर स्टाफ ने की हमलावर शरीफुल इस्लाम की पहचान

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने दोनों फिल्मों की ओपनिंग में बड़ा अंतर बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “मेरे मुताबिक लवयापा 70 लाख रुपये से 1.5 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। Badass Ravi Kumar बॉक्स ऑफिस पर बड़ा सरप्राइज हो सकती है, फिल्म 5 से 7 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। ये हिमेश रेशमिया के लिए ब्लॉकबस्टर स्टार्ट होने वाली है। वीकेंड पब्लिक रिएक्शन और वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करता है।  बैडएस रवि कुमार बज और और प्रचार के कारण हिट होगी।”

रिपोर्ट्स की मानें तो हिमेश रेशमिया की फिल्म ने 6 फरवरी को सुबह 10:00 बजे तक 16.3K टिकट बेचे हैं। वहीं ‘लवयापा’ के केवल 1.5K टिकट ही बिके।

टिकट के कारण हाउसफुल हो सकते हैं शोबता दें कि मेट्रो सिटी के थिएटर्स इन दोनों फिल्मों के टिकट काफी कम प्राइज में दे रहे हैं। फिल्मों के टिकट केवल 99 रुपये से शुरू होकर 300 रुपये तक हैं। तरण आदर्श के मुताबिक सस्ते टिकट का फायदा दोनों फिल्मों कोहो सकता है।