Maharashtra Politics: लोकसभा में नेता विपक्ष ने संसद में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का दावा किया था। इसको लेकर बीजेपी उन पर हमलावर है। आज राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राहुल को धांधली के आरोपों के बजाय अपनी हार की वजहों को ढूंढने के लिए मंथन करना चाहिए।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नेता विपक्ष को पता है कि दिल्ली चुनाव परिणामों में उनकी पार्टी की करारी हार हो रही है, इसलिए उन्होंने कवर फायर के लिए महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा उठा दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग उठाई गई सभी शिकायतों का समाधान किया है।
आज की बड़ी खबरें
राहुल गांधी के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देखिए वोटर कहां से आए, कहां आए और किसका नाम कटा? इन सभी सवालों के जवाब चुनाव आयोग ने दिया हुआ है। इसलिए इसका अलग से जवाब देने की आवश्यकता नहीं है।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उन्होंने बार-बार यह कहा है कि जब तक राहुल गांधी चिंतन नहीं करेंगे। केवल अपने मन को झूठी बातें बोलकर अपने आप को बहलने का प्रयास करेंगे। तब तक उनकी पार्टी पुनर्जीवित नहीं हो सकती है। फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी को आत्मचिंतन करना चाहिए।
क्या नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे? CM फडणवीस की बैठकों में नहीं ले रहे हिस्सा
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बार-बार मांग के बावजूद निर्वाचन आयोग की ओर से महाराष्ट्र के मतदाताओं के डेटा उपलब्ध नहीं कराने से लगता है कि कुछ न कुछ गलत है। राहुल गांधी ने कहा है कि हम उस पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने महाराष्ट्र में पिछला चुनाव लड़ा था।
राहुल गांधी ने कहा था कि हम भारत के लोगों के ध्यान में महाराष्ट्र चुनावों के संबंध में सामने आई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लाना चाहते हैं। हमारी टीम ने मतदाता सूची और मतदान पैटर्न का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया है और हम कुछ समय से इस पर काम कर रहे हैं। दुर्भाग्य से हमें कई अनियमितताएं मिलीं। महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।