मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का मिराज-2000 लड़ाकू विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन उन्हें हल्की चोटें आईं। भारतीय वायुसेना का दो सीटों वाला यह प्रशिक्षण विमान नियमित उड़ान पर था और दोपहर करीब 2:40 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी और तकनीकी खराबी के कारण खेत में जा गिरा। हादसे के बाद विमान में आग लग गई।

हादसे के बाद, घायल पायलटों में से एक ने पास के ग्रामीण से मोबाइल फोन लेकर ग्वालियर एयरबेस के अधिकारी से संपर्क किया। वायरल हुए एक वीडियो में पायलट कहता सुनाई दे रहा है, “जोशी, मैं जाधव बोल रहा हूं। मैं विमान से बाहर आ गया हूं। मेरा विमान जल रहा है और ऊपर से देखा जा सकता है। भोला सर मुझसे करीब एक किलोमीटर दूर हैं।”

बातचीत के दौरान, पायलट आसपास मौजूद ग्रामीणों से शांति बनाए रखने को कहता है ताकि वह सही तरीके से संदेश भेज सके। संदेश देने के बाद उसने ग्रामीण को फोन वापस कर दिया और सह-पायलट की लोकेशन का पता लगाने को कहा। घायल पायलट को दर्द में देखकर ग्रामीणों ने इलाज में मदद देने की पेशकश की, लेकिन पायलट ने बताया कि उन्हें लेने के लिए वाहन आ रहा है। कुछ देर बाद सेना का हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा और दोनों पायलटों को ग्वालियर ले जाया गया।

यह भी पढ़ें…श्रीनगर में चेकपोस्ट तोड़कर भागा ट्रक ड्राइवर, सेना के जवान ने रोकने के लिए चलाई गोली तो…

भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर बताया कि विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं। वायुसेना प्रवक्ता के अनुसार, दोनों पायलटों को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। घटना के बाद वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा डिफेंस सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास के पास जो विमान क्रैश हुआ है, वह एक ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान है। यह प्लेन नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।