हरियाणा के फरीदाबाद में हर साल फरवरी में सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार ये 38वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला है। यह मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा और मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस बार मेले की थीम ओडिशा और मध्य प्रदेश राज्य है। ऐसे में इन राज्यों की सांस्कृतिक झलक इस मेले में देखने को मिलेगी।

बता दें कि सूरजकुंड मेले का टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस बार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेले के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की सुविधा प्रदान की है।

यहां जान लें कैसे पहुंचे Surajkund Mela

सूरजकुंड मेले की टिकट की कीमत 120 रुपये होगी। यह कीमत सोमवार से शुक्रवार तक होगी। जबकि वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को टिकट की कीमत 180 रुपये होगी। ऑनलाइन के अलावा सभी मेट्रो स्टेशनों पर ऑफलाइन टिकट भी लोग खरीद सकते हैं। वहीं मेला स्थल पर भी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक टिकट मिलेगा।

बता दें कि इस साल सूरजकुंड मेले में 1,100 से ज्यादा स्टॉल्स होंगे। जहां अलग-अलग देशों और राज्यों के शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। तीन प्रमुख चौपालों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसके अलावा इस साल बिम्सटेक (BIMSTEC) देशों (बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल, और श्रीलंका) की प्रमुख भागीदारी मेले को और भी विशेष बनाएगी।