हिंदी सिनेमा जगत के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इन पोस्ट्स में अक्सर को वो खुद से जुड़े किस्से कहानियों को शेयर करते हैं तो कई बार कुछ ऐसा लिख देते हैं, जिसे पढ़ने के बाद फैंस चिंता में आ जाते हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से बिग बी ने कुछ ऐसी ही अपनी एक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद लोग इमोशनल हो गए कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों लिखा। चलिए बताते हैं आखिर अमिताभ ने क्या लिखा है।

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘जाने का समय आ गया है।’ उनकी इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस चिंता जाहिर करने लगे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स किए। कइयों ने सदी के महानायक से सवाल भी किया कि कहां जाने का वक्त आ गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा मत कहिए सर।’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या रहे हैं सर?’ तीसरे ने लिखा, ‘आप तो महानायक हैं ऐसा क्यों कह रहे हैं?’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, इस बीच बिग बी ने किसी के भी कमेंट का जवाब नहीं दिया और ना ही उनकी इस पोस्ट का मतलब साफ है। इससे उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है कि आखिर मामला क्या है।

T 5281 – time to go ..

इसके अलावा आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के बेहद करीब हैं। बीते दिन ही एक्टर अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे। इस मौके पर बिग बी ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए पोस्ट भी शेयर किया था। उन्होंने अपने ब्लॉग में एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी। इसमें वो अस्पताल के मैटरनिटी वॉर्ड में पैदा हुए अभिषेक को निहारते नजर आए थे। इसमें एक्टर के साथ नर्सें भी दिखाई दे रही थीं।

बहरहाल, अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 16 होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में भी हैं। वो ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में दिखाई देंगे और इसके लिए वो जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में उनका किरदार अश्वत्थामा का है। इसके साथ ही एक्टर दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में दिखाई देने वाले हैं।

अमिताभ बच्चन से जुड़ी इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप उनसे जुड़ी ये भी खबर पढ़ सकते हैं, जब उनकी फिल्म ‘अग्निपथ’ फ्लॉप हो गई थी और यश चोपड़ा बुरी तरह से टूट गए थे। पढ़िए पूरी खबर।