Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। 70 विधानसभा सीट में से उसे महज 22 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जबकि शेष 48 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है।

पांच साल पहले आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं, पिछले चुनाव में महज 8 सीटें जीतने वाली भाजपा ने इस बार 48 सीटों पर कमल खिला दिया है। आम आदमी पार्टी ने 10 साल की एंटी इनकंबेंसी की काट के लिए कई मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया था और 17 सीटों पर मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरों को मौका दिया था, लेकिन जनता का भरोसा जीतने का यह दांव विफल रहा। आम आदमी पार्टी इनमें से ज्यादातर सीटें हार गई है।

तिमारपुर में हार- तिमारपुर सीट पर भाजपा के सूर्य प्रकाश खत्री ने 1168 वोट से जीत हासिल की। आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय का टिकट काटकर सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को चुनाल लड़ाया था, लेकिन वह जीत नहीं दिला सके।

आदर्श नगर में हार- आदर्श नगर में आम आदमी पार्टी ने विधायक पवन शर्मा का टिकट काटकर वरिष्ठ पार्षद मुकेश कुमार गोयल को चुनाव लड़ाया था। लेकिन यहां बीजेपी के राज कुमार भाटिया ने जीत हासिल की।

मुंडका में हार- मुंडका सीट पर आप ने अपने विधायक धर्मपाल लाकड़ा का टिकट काटकर जसबीर कराला को उतारा था। लेकिन यहां बीजेपी के गजेंद्र दराल 10550 वोट से जीत गए। कांग्रेस के टिकट पर लड़े धर्मपाल लाकड़ा 10290 वोट हासिल कर पाए।

मादीपुर सीट से हार- पार्टी ने मादीपुर के विधायक गिरीश सोना का पत्ता काटकर मंगोलपुरी से विधायक राखी बिड़लान को उतारा था। आप का यह दांव भी बेकार गया। मोदीपुर से बीजेपी के कैलाश गंगवाल 10899 वोट से जीत गए।

जनकपुरी में हार- जनकपुरी में आम आदमी पार्टी ने दो बार के विधायक राजेश ऋषि का टिकट काटकर प्रवीण कुमार को उतारा, लेकिन वह जीत नहीं सके। यहां बीजेपी के आशीष सूद ने 18 766 वोट से बाजी मारी।

बिजवासन में हार- बिजवासन सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक भूपिंदर सिंह जून का टिकट काटकर सुरेंद्र भारद्वाज को लड़ाया, लेकिन यहां से आप के बागी और अब बीजेपी नेता कैलाश गहलोत 11 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए। कैलाश गहलोत पहले नजफगढ़ से विधायक थे।

पालम में हार- पालम सीट पर आम आदमी पार्टी ने विधायक भावना गौड़ का टिकट काटकर जोगिंदर सिंह सोलंकी को लड़ाया, लेकिन यह दांव सफल नहीं हुआ। यहां बीजेपी के कुलदीप सोलंकी ने 8952 वोट से जीत हासिल की।

जंगपुरा से हार- जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार का टिकट काटकर आम आदमी पार्टी ने यहां पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लड़ाया, लेकिन वह जीत नहीं सके। पटपड़गंज से तीन बार विधायक रहे मनीष सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने करीबी मुकाबले में हरा दिया।

देवली से जीत- देवली सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने तीन बार के विधायक प्रकाश जारवाल का टिकट काटकर प्रेम चौहान को लड़ाया। प्रेम चौहान ने 36680 वोट से विजय हासिल की। उन्होंने लोजपा के टिकट पर लड़े दीपक तंवर को हराया।

त्रिलोकपुरी में हार- त्रिलोकपुरी सीट से मौजूदा विधायक रोहित कुमार को हटाकर आम आदमी पार्टी ने अंजना परचा को टिकट दिया। लेकिन वह चुनाव हार गईं। यहां बीजेपी के रविकांत 392 वोट से जीत गए।

कृष्णा नगर में हार- कृष्णा नगर में आम आदमी पार्टी ने विधायक एसके बग्गा का टिकट काटकर उनके बेटे विकास बग्गा को उतारा था, लेकिन वह हार गए। यहां बीजेपी के अनिल गोयल ने जीत हासिल की।

शाहदरा में हार- इस सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे रामनिवास गोयल की जगह इस बार जितेंद्र सिंह शंटी को उतारा गया। शंटी बीजेपी के संजय गोयल से 5178 वोट से हार गए।

अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा… 60 के दशक से शुरू हुई बीजेपी की दिल्ली यात्रा पर एक नजर

मुस्ताफाबाद में हार- मुस्तफाबाद में आम आदमी पार्टी ने हाजी यूनुस की जगह आदिल अहमद खान को टिकट दिया था, लेकिन यहां बीजेपी के मोहन बिष्ट ने 17578 वोट से जीत हासिल की। आदिल अहमद खान चुनाव हार गए। यहां AIMIMI के ताहिर हुसैन को 33 हजार से ज्यादा वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अली मेहंदी ने 11763 वोट मिले।

किराड़ी की जीत- किराड़ी में आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक ऋतुराज झा को टिकट काटकर बीजेपी से लाकर अनिल झा को चुनाव में उतारा। अनिल झा 21871 वोट से जीत गए। उन्होंने बीजेपी के बजरंग शुक्ला को मात दी।

सीलमपुर में जीत- सीलमपुर में आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक अब्दुल रहमान का टिकट काटकर चौधरी जुबैक अहमद को लड़ाया। जुबैर 42477 वोट से जीत गए। यहां बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा दूसरे और कांग्रेस के अब्दुल रहमान तीसरे स्थान पर रहे।

मटियाला में हार- मटियाला में आम आदमी पार्टी ने विधायक गुलाब सिंह का टिकट काटकर सुमेश शौकीन को उतारा था, लेकिन यहां बीजेपी के संदीप सहरावत ने 28723 वोट से जीत हासिल की।

चांदनी चौक में जीत- चांदनी चौक में आम आदमी पार्टी ने विधायक प्रह्लाद की जगह उनके बेटे पुरनदीप सिंह को टिकट दिया था, जो जीतने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल का फ्यूचर: राज्यसभा जाने का विकल्प है, लेकिन वहां भी एक बड़ा पेंच

दिल्ली की लड़ाई में पूर्वांचली वोट किस ओर झुके? जानिए कहां से कौन जीता