Delhi Election Result 2025 Chunav Parinam Live Latest News: दिल्ली चुनाव में अप्रत्याशित हार के बाद आतिशी अब इस्तीफा देने जा रही हैं, सुबह 11 बजे वे एलजी सचिवालय जाएंगी। माना जा रहा है कि बीजेपी भी 10 दिनों के अंदर में मुख्यमंत्री का ऐलान कर देगी। इस बार के चुनाव में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 27 साल का सियासी वनवास खत्म किया है। बीजेपी ने 48 सीटें जीती हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटों से संतोष करना पड़ा है। कांग्रेस ने तो फिर जीरो की ही हैट्रिक लगा दी है।

इन नतीजों के बाद से ही दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज चल रही है। बीजेपी खेमे में कई सीएम उम्मीदवार बताए जा रहे हैं, परवेश वर्मा से लेकर विजय गोयल तक, बासुरी स्वराज से लेकर मनोज तिवारी तक, कई नामों की अटकलें चल रही हैं। लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी इतनी जल्दी अपने पत्ते नहीं खोलने वाली है। आम आदमी पार्टी में भी असंतोष के सुर पनप रहे हैं, केजरीवाल की संयोजक कुर्सी भी खतरे में बताई जा रही है। यहां जानें दिल्ली की हर खबर

ऐसी खबर आ रही है कि नई सरकार का गठन 13 फरवरी के बाद ही होगा क्योंकि पीएम मोदी 11 से 13 फरवरी तक विदेशी दौरे पर रहने वाले हैं। इसके ऊपर कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आज एक बैठक बीजेपी कर सकती है।

गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक अहम मुलाकात हो सकती है। माना जा रहा है कि थोड़ी देर में नई सरकार के गठन को लेकर दोनों दिग्गज मंथन कर सकते हैं।

चुनावी जीत के बाद नई दिल्ली से विधायक परवेश वर्मा ने कहा कि उनका (डॉ. साहिब सिंह वर्मा) जीवन मेरे लिए प्रेरणा है… हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साथ लेकर चलेंगे और दिल्ली को एक बेहतर राजधानी बनाएंगे, जहां विकास होगा

स्वाति मालीवाल ने कहा कि पिछला 1 साल मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल साल रहा है। इस पूरे साल में सिर्फ भगवान ने ही हमारी मदद की। हमने ये लड़ाई अकेले लड़ी। मेरा मानना ​​है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उसे सच्चाई के सामने झुकना ही पड़ता है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमें 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है। पिछले 10 सालों में दिल्ली में एक ऐसी सरकार थी जिसने न केवल झूठ बोला बल्कि दिल्ली के लोगों को केंद्रीय योजनाओं से भी वंचित रखा

सीएम आतिशी आज सुबह 11 बजे इस्तीफा देने जा रही हैं, एलजी सचिवालय जाकर वे अपना इस्तीफा देंगी। बीजेपी को लेकर कहा जा रहा है कि दस दिनों के बाद मुख्यमंत्री का ऐलान किया जा सकता है।